बिहार विधान परिषद के 2 सीटों पर उप चुनाव का ऐलान, 28 जनवरी को होगी वोटिंग
विधान परिषद के इस उपचुनाव को लेकर 11 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है वहीं 28 जनवरी को इन दो पदों के लिए होगा चुनाव.
![बिहार विधान परिषद के 2 सीटों पर उप चुनाव का ऐलान, 28 जनवरी को होगी वोटिंग Bihar: Date Announced for By Election of Two Legislative Council Seats, know when Election to be held ann बिहार विधान परिषद के 2 सीटों पर उप चुनाव का ऐलान, 28 जनवरी को होगी वोटिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/07035320/Bihar-Legislative-Council-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विधान परिषद के दो सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव का आज एलान हो गया है. सुशील मोदी और विनोद नारायण झा के जाने से खाली हुए दो सीटों पर होना है उप चुनाव.
बताते चलें कि सुशील कुमार मोदी राज्यसभा का सांसद बने हैं और विनोद नारायण झा विधानसभा चुनाव में बेनीपट्टी से चुनाव जीते हैं. जिसके कारण दोनों सीटें खाली हुई है.बीजेपी नेता विनोद नारायण झा की सीट का अवधि का 21 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है. वही, सुशील कुमार मोदी की सीट की अवधि 5 मई 2024 तक का है. यह दोनों सीटें बीजेपी कोटे की है.
28 जनवरी को होगी वोटिंग
विधान परिषद के इस उपचुनाव को लेकर 11 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है वहीं 28 जनवरी को इन दो पदों के लिए होगा चुनाव. यह चुनाव सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगा. 28 जनवरी को ही वोटों की गिनती भी कर दी जाएगी. इस चुनाव के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)