Bihar Crime: नवादा में दहेज के लिए बहू की हत्या, ससुराल वालों ने पहले रस्सी से बांधा हाथ-पैर, फिर...
घटना के बाद मौके पर पहुंची शाहपुर ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बिहार शरीफ के सदर अस्पताल भेज दिया है. शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.
![Bihar Crime: नवादा में दहेज के लिए बहू की हत्या, ससुराल वालों ने पहले रस्सी से बांधा हाथ-पैर, फिर... Bihar: Daughter-in-law murdered for dowry in Nawada, in-laws first tied hands and feet with rope then lighted fire ann Bihar Crime: नवादा में दहेज के लिए बहू की हत्या, ससुराल वालों ने पहले रस्सी से बांधा हाथ-पैर, फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/7edd6bb3b77887302e4dcbb15c2333fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नवादा: बिहार के नवादा जिले में दहेज के लिए बहू की जिंदा जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के महारथ काशीचक गांव का है, जहां शुक्रवार को दहेज लोभियों ने बहू को जिंदा जला दिया. फिर आनन-फानन विवाहिता को पावापुरी में भर्ती कराया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. मृतका ओपी क्षेत्र के महारथ काशीचक गांव निवासी कृष्णा कुमार की पत्नी कोमल कुमारी (24) है.
बहनोई ने कॉल कर दी थी सूचना
घटना के संबंध में लखीसराय जिला के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा बंसीपुर निवासी मृतका के भाई राहुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उसके बहनोई ने फोन किया कि खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से उसकी बहन जल गई है. ऐसे में उसे लेकर वे विम्स अस्पताल जा रहे हैं. हालांकि, सूचना पाकर वो जब अपने साथियों के साथ अस्पताल पहुंचा तो देखा कि ससुराल के सभी लोग उसकी बहन के एक साल के बच्चे को लेकर भाग चुके थे.
Bihar Crime: गोपालगंज में शख्स की हत्या, सिर कटी लाश बरामद होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
स्कॉर्पियो की कर रहे थे मांग
राहुल ने बताया कि 1 मई, 2019 को बड़े ही धूमधाम से उसके पिता शंकर सिंह ने कोमल कुमारी की शादी कृष्णा कुमार से की थी. उस वक्त दहेज भी दिया गया था. लेकिन शादी के बाद भी वर पक्ष द्वारा और सामान व पैसे के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसी क्रम में जब उसकी शादी बीते साल हुई तो उसके बहनोई ने स्कॉर्पियो की डिमांड कर दी. मांग पूरी नहीं करने पर उसके बहन के साथ मारपीट भी की गई थी. इसी क्रम में उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था.
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतका के भाई ने इस मामले में घटना के वक्त घर में मौजूद दोनों ननद, सास और पति पर दहेज के लिए जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है. वहीं, मृतका के ससुर पर भी मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल, घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग घर को छोड़कर फरार हो गए हैं. घटना के बाद घर के कमरे को धो दिया गया था. फिर भी जहां-तहां जलने के बाद गिरे अवशेष कमरों में पड़े हुए हैं.
इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची शाहपुर ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बिहार शरीफ के सदर अस्पताल भेज दिया है. शाहपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.
(नवादा से अमन राज की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)