सहरसा: बिहार के सहरसा से एक तस्वीर देखने को मिली है जिसमें एक लावारिस शव को ऑटो के पीछे बांधकर ले जाया जा रहा था. ऑटो चालक से पूछे जाने पर बताया गया कि सोनवर्षा कचहरी ओपी प्रभारी के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए ऑटो से अस्पताल ले जाया जा रहा है. मामला सोनवर्षा कचहरी में सोमवार का है. इसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया जा रहा है.


पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है शव


बताया जाता है कि एक लावारिश लाश को ऑटो के पीछे लादकर तकरीबन छह किलोमीटर की दूरी तय कर मृत जानवर की तरह रस्सी से बांधकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इतना ही नहीं ऑटो पर इस दौरान कोई पुलिसकर्मी भी नहीं बैठे थे. बिना कर्मी के ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया. इस मामले में ऑटो चालक मोहम्मद मंजूर और उसके सहयोगी मंटू साह की माने तो सोनवर्षा कचहरी ओपी प्रभारी के निर्देश पर शव को ऑटो पर लादा गया और रस्सी से बांधकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शव को लाया गया है.


लावारिश व्यक्ति की खेत से मिली है लाश


पोस्टमार्टम हाउस के पास बैठे चौकीदार से रस्सी से बांधकर शव लाने के मामले को लेकर जब सवाल किया गया तो चौकीदार सुमन कुमार ने कहा कि पदमिनिया गांव के गेहूं के खेत में लावारिस शव बरामद किया गया है. पुलिस प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल लाया गया है. उन्होंने कहा कि रस्सी से बांधकर शव लाना उचित नहीं है. हालांकि इस मामले पर फिलहाल पुलिस की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. शव किसका है इसकी अभी जांच की जा रही है. हत्या का मामला हो सकता है.


यह भी पढ़ें- Bihar: छपरा मामले पर चिराग का फूटा गुस्सा, CM नीतीश पर बोला हमला, कहा- समाधान यात्रा में अपराध पर क्या हल करेंगे?