Bihar News: बालू अनलोड कर रहा था चालक अचानक निकली लाश, बालू के बीच में दबा हुआ था शव
Dead Body Found: जहानाबाद में एक बालू लदे ट्रक से लाश मिलने से सनसनी मच गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ट्रक चालक का कहना है कि वो लाश के बारे में कुछ नहीं जानता.
Dead Body Found In Jehanabad: जहानाबाद में एक बालू लदे ट्रक से लाश मिली है. लाश मिलने से आस-पास के इलाकों में सनसनी मच गई है. मामला नगर थाना क्षेत्र के घोसी मोड़ के समीप का है. पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.
दरअसल में नगर थाना क्षेत्र के घोसी मोड़ स्थित बलराम कॉलोनी में एक ट्रक से बालू अनलोड किया जा रहा था. इसी दौरान बालू के साथ एक व्यक्ति का शव निकलकर बाहर आ गया. शव मिलते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
ट्रक चालक का क्या है कहना?
ट्रक चालक अरवल जिले के अवगिला स्थित पिपरा-बंगला घाट से बालू लोड कर जहानाबाद आया था, जहां घोसी मोड़ स्थित बलराम कॉलोनी में वो बालू को अनलोड कर रहा था. इसी दौरान बालू के साथ अज्ञात शव का बरामद किया गया है. वहीं ट्रक चालक सनोज कुमार का कहना है कि वह सोन नदी के पिपरा-बंगला घाट से रात दो बजे बालू लोड कर जहानाबाद आया था. बालू में डेड बॉडी किसकी है और कहां से आई है इसकी जानकारी उसे नहीं है.
मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस
इधर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तहकीकात करने में जुटी है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि ट्रक पर लदे बालू का चलान बेगूसराय का था तो उसे जहानाबाद अनलोड कैसे किया जा रहा था. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Nalanda Crime: सड़क किनारे पिता के साथ सोई किशोरी का हुआ रेप, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस