औरंगाबाद: बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या, लूट, अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के औरंगाबाद जिले का है, जहां अपराधियों ने चार साल के बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी. घटना जिले के उपहारा थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने पहले चार साल के मासूम को अगवा किया, फिर हत्या कर उसका शव पुनपुन नदी के किनारे नाले में फेंक दिया.


परिजनों ने की वरीय अधिकारी को बुलाने मांग


इधर, बच्चे की खोजबीन में जुटे परिजनों को जब बुधवार को नाले में बच्चे का शव मिला तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें शव उठाने देने से इनकार कर दिया और वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गए.


घटना की जांच में जुटी पुलिस


इधर, तनाव बढ़ता देख दाउदनगर के एसडीपीओ राजकुमार तिवारी उपहारा पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली. वहीं, परिजनों और ग्रामीणों को शांत कराया. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. कई पहलु सामने आ रहे हैं. जांच के बाद ही कुछ कहना उचित होगा.


क्या है पूरा मामला?


गौरतलब है कि घर के एक कमरे में अपने नानी के साथ सो रहे 4 साल के धैर्य को अपराधी अगवा कर अपने साथ ले गए थे. धैर्य को अगवा करने से पूर्व अपराधियों ने उसकी नानी पर धारदार हथियार से प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. हालांकि, आज धैर्य का शव गांव से कुछ दूर पुनपुन नदी पर सिंचाई के लिए बने एक नालानुमा स्ट्रक्चर में फेंका बरामद किया गया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित गए.


यह भी पढ़ें -


क्रिकेट मैच देखने के दौरान गिरा स्कूल की छत का छज्जा, 10 बच्चे घायल, SDM ने दिए जांच के आदेश


दिवंगत नेता रामविलास पासवान को पद्म भूषण मिलने के बाद हाजीपुर में लोगों ने मनाया जश्न