बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के सदर अस्पताल से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने हर वार्ड की बारीकी से जांच की और अनियमितताओं पर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान जब वो कैदी वार्ड पहुंचे तो देखा कि कैदी वार्ड में इलाजरत कैदी की मौत हो जाने के बाद भी शव वार्ड में पड़ा है. वहीं, बाकी मरीजों का दुर्गंध के बीच ही इलाज चल रहा है. यह देखकर जिला अधिकारी ने अस्पताल कर्मियों और सिविल सर्जन को जमकर फटकार लगाई.
इसके बाद उन्होंने अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में मरीजों से बात की. वहीं, प्रसूताओं से एएनएम और सफाई कर्मी द्वारा पैसे लेने की शिकायत पर सफाई कर्मी और एएनएम को निलंबित करने का निर्देश भी दिया. बता दें कि सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था के कई मामले उजागर हुए. जिलाधिकारी के अस्पताल में प्रवेश करते ही मरीजों ने बताया कि दवा डॉक्टर हमेशा बाहर से लिख देते हैं और खास दुकान पर ही दवा मिलती है, जिससे हम लोगों को खासी परेशानी होती है.
वहीं, निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर उसी दवा को लिखते हैं जो अस्पताल में नहीं मिलती है. डिलीवरी के एवज में एएनएम और सफाई कर्मियों द्वारा पैसे वसूलने की शिकायत मिली थी, ऐसे तमाम लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है.
यह भी पढ़ें -
In pics: बिहार के राजगीर में बना देश का दूसरा ग्लास ब्रिज, चीन के तर्ज पर किया गया है तैयार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा- पश्चिम बंगाल में राजनीति के लिए हिंदुओं को किया जा रहा तबाह