जहानाबाद: बिहार के पटना-गया रेलखंड पर बुधवार को कनौदी गांव के समीप युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के गंधार मठ गांव निवासी बालमुकुंद पंडित के बेटे ज्योतिष कुमार के रूप में की गई है. पुलिस की मानें तो ट्रेन से कट कर युवक की मौत हुई है. जबकि इस पूरे मामले में परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
गांव की ही युवती के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक का गांव के ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मंगलवार को युवती के पिता ने उसे अपने घर में घुसते हुए देख लिया था, जिसके बाद से युवक गायब था और आज सुबह अचानक खबर मिली कि उसकी ट्रेन से कट कर मौत हो गयी है.
परिजन प्रेम प्रसंग में मर्डर की जता रहे आशंका
परिजनों का मानना है कि युवक की हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को ट्रैक पर रख दिया गया और रात में ही किसी ट्रेन से मृतक का सिर कट गया. फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
क्या कहती है रेल पुलिस?
घटना के संबंध में रेल थानाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि ट्रेन से कट कर युवक की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है. परिजनों के आरोप के एंगल से भी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
नीतीश कैबिनेट की बैठक में छह प्रस्तावों को दी गई मंजूरी, जानें- क्या है खास?
शाहनवाज़ हुसैन ने संभाला उद्योग मंत्री का कार्यभार, कहा- बिहार में औद्योगिक क्रांति कर के दिखाएंगे