सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र के हररी पंचायत के कुआटोल गांव निवासी 24 वर्षीय दिव्यांंग युवक का शव शुक्रवार को कोसी दियारा से बरामद किया गया. मिली जानकारी अनुसार मृतक आठ दिनों से घर से लापता था. इसी बीच जिले के भेजा थाना क्षेत्र के गढ़गाव से उसका शव बरामद किया गया. दरअसल, कोसी दियारा से लौट रहे किसी शख्स की नज़र लावारिश लाश पर पड़ी. इसके बाद उनसे आसपास के सूचना दी.


पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप


शव मिलने की सूचना जब लापता युवक के परिजन को मिली तो वे भी शव को देखते मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में की. बेटे की हत्या से नाराज परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भेजा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.


क्रिकेट देखने गया था मृतक


मिली जानकारी अनुसार कुआटोल वार्ड नंबर-11 निवासी राजेन्द्र यादव का बेटा शुभाष कुमार 8 जनवरी को झिंगवा गांव में क्रिकेट देखने गया था और वहीं से लापता हो गया था. परिजनों की मानें तो काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला उन्होंने मरौना थाना में एक सप्ताह पहले लापता होने का आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी. लेकिन पुलिस ने मामले की अनदेखी की. परिणामस्वरूप सुभाष की हत्या कर दी गयी. परिजनों ने बताया कि मृतक गूंगा था.


ये भी पढ़ेंं -


तेज प्रताप ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- "साहिब" तुरंते खिसिया जाते हैं


बिहार: आज से शुरू होगी कोरोना वैक्सीनशन की प्रक्रिया, फ्रंट लाइन वर्कर्स लगेगा टीका