आरा: प्रदेश के भोजपुर जिला के नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड मोहल्ला स्थित घर के कमरे में डाक कर्मी एवं उसकी पत्नी का शव बरामद हुआ. पत्नी का शव पलंग पर पड़ा हुआ मिला, जबकि डाक कर्मी का शव घर के पंखे से लटका था. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. दोनों द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई जा रही है. मृतकों में 48 वर्षीय डाक कर्मी सुमन पटेल उर्फ कमलेश पटेल और उसकी पत्नी सुमन कुमारी है.


आरा मुख्य डाकघर में था पदस्थापित


डाक कर्मी सुमन पटेल मूल रूप से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ककिला भड़सरा गांव का निवासी थे. वे आरा मुख्य डाकघर में मल्टी टास्किंग स्टाफ थे और गोढ़ना रोड में अपना मकान बना पत्नी के साथ रहते थे. दंपती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इधर, बंद कमरे से दंपती का शव मिलने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई. काफी संख्या में लोग पहुंच गए. इधर, सूचना मिलने पर एएसपी हिमांशु और नवादा थाना इंचार्ज अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. बाद में घटना स्थल पर पटना से एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पहुंची और अपने स्तर से छानबीन की.


Watch: आपने सुना क्या Srivalli का भोजपुरी वर्जन, फैन ने Allu Arjun के गाने को लगाया 'बिहारी' तड़का


इस तरह पूरे मामले का हुआ खुलासा


बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह जब दूधवाला घर पर पहुंचा और आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तब उसे शक हुआ और उसने आस पास के लोगों को इसकी जानकारी दी. ऐसे में जब लोगों ने खिड़की से देखा तो डाक कर्मी सुमन पटेल का शव पंखे से लटका हुआ था. वहीं, उसकी पत्नी का शव पलंग पर पड़ा हुआ मिला. स्थानीय लोगों की मानें तो डाक कर्मी का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.


ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उसने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद गले में फांसी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पहले उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली उसके बाद पति ने खुद गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. इधर, सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. वैसे मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री है. दोनों गुवाहाटी में रह पढ़ाई करते हैं. बेटी सुप्रिया (20) मेडिकल की तैयारी करती है. जबकि बेटा आयुष (18) इंजीनियर है. 


यह भी पढ़ें -


Nitish Cabinet Meeting: बिहारवासियों को पोषणयुक्त चावल खिलाने की तैयारी में सरकार, कैबिनेट बैठक में लिया बड़ा फैसला


Illegal Sand Mining in Bihar: सोन के 'सोने' की लूट पर घिरे CM नीतीश, विपक्ष ने कहा- माफियाओं को सरकार का है संरक्षण