Bihar News: गोपालगंज में केवी की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, घर का दरवाजा बंद कर परिवार के सदस्य फरार
Gopalganj crime: गोपालगंज में केंद्रीय विद्यालय की एक छात्रा का शव संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटका मिला है. हत्या या आत्महत्या की जांच में पुलिस जुटी है. परिजनों ने शव को गायब कर दिया है.
![Bihar News: गोपालगंज में केवी की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, घर का दरवाजा बंद कर परिवार के सदस्य फरार bihar Dead body of KV girl student found in Gopalganj family members absconded from house ann Bihar News: गोपालगंज में केवी की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, घर का दरवाजा बंद कर परिवार के सदस्य फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/8adc6ffce3bf9e82aa17064cae86435017264200874411008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KV girl Student Body Found In Gopalganj: गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के छोटकी अमेया गांव में रविवार की सुबह 15 वर्षीय छात्रा रिया कुमारी उर्फ शगुन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला. रिया एयर फोर्स केंद्रीय विद्यालय गोरखपुर में इंटर की छात्रा थी. इस घटना ने परिवार में उथल-पुथल मचा दी है और स्थानीय लोगों में सदमा और आक्रोश व्याप्त है. परिजनों के अनुसार, शनिवार की रात रिया का शव उसके घर की छत पर बने कमरे में पंखे से लटका पाया गया.
शव मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप
शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गईं, जिससे ग्रामीणों के बीच निराशा और गुस्से की लहर दौड़ गई. रिया की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और शव को फंदे से लटकाना एक साजिश है. उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों की भूमिका संदिग्ध है और पुलिस को मामले की गहराई से जांच करनी चाहिए.
रिया की मां ने इस पर भी चिंता जताई कि उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का. फिलहाल, पुलिस टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
'पिता के बाहर से आने पर होगी कार्रवाई'
इस घटना ने परिवार में तनाव पैदा कर दिया है. गांव के लोग और परिजन न्याय की उम्मीद कर रहे हैं और चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो. प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और न्याय की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है. पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मांगी गई है. लड़की के पिता बाहर से आ रहे हैं, जिसके बाद कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बाघ, शेर या चीते से नहीं कुत्ते के आतंक से सहमा है पूरा शहर, मधुबनी में करीब 50 लोगों को किया लहूलहान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)