Nawada Crime: नवादा में नालंदा के मुखिया पति का शव मिलने से सनसनी, अपहरण कर हत्या की आशंका
Mukhiya Husband Murder: नवादा में नालंदा के एक शख्स का शव मिला, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई. हालांकि बाद में मृतक की पहचान कर ली गई. पुलिस मामल की तफ्तीश में जुटी है.
Mukhiya Husband Dead Body Found: बिहार के नवादा में गुरुवार (25 जुलाई) को एक मुखिया पति का शव पुलिस ने बरामद किया है, जिसके बाद पूरे इलाका में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान नालंदा के गिरियक प्रखंड की सतौआ पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति बाले यादव उर्फ बाली के रूप में की गई है. पूरा मामला वारसलीगंज प्रखंड के मीर बीघा रोड के पास का है, जहां सूचना के बाद वारसलीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला की जांच में जुट गई.
पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका
पुलिस इस मामले की जांच में अभी जुटी है कि आखिर मौत कैसे हुई, इसकी कोई जानकारी पुलिस ने नहीं दी गई है. मृत अवस्था में पुलिस ने शव को बरामद किया है. ऐसा लगता है कि अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या करके नालंदा से नवादा में लाकर शव को फेंक दिया गया है. हालांकि कुछ लोग यह भी बताते हैं कि यह पूरा मामला अपहरण का है.
लोगों का कहना है कि जबरदस्ती अपहरण करके कुछ लोग मुखिया पति को उठाकर ले गए हैं, हालांकि अपहरण की कोई पुष्टि अभी नहीं हुई है. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम वे बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी अचानक नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर स्कूल के पास से बदमाशों ने मुखिया पति का अपहरण कर लिया.
पुलिस को दी गई थी अपहरण की सूचना
घटनास्थल पर मुखिया पति का मोबाइल और मोटरसाइकिल पड़ा हुआ मिला था. तभी स्थानीय लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई कि उनकी बाइक और मोबाइल घटनास्थल के पास से ही मिला है. और अब मुखिया का शव नवादा के वारसलीगंज में बरामद किया गया है, जिसके बाद लोगों में काफी दहशत है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'गार्जियन हैं तो गुस्से में कुछ...', काफी दिनों बाद नीतीश कुमार पर बोले RCP सिंह