बिहार: CPM विधायक पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे अपराधी
घटना के संबंध में विधायक ने कहा कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र से कार्यक्रमों में शामिल होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को रोका और उन पर पिस्टल तान कर हमला करने का प्रयास किया.
समस्तीपुर: बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. अपराधी आम लोगों को ही नहीं, अब जनप्रतिनिधियों को भी निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला सूबे के समस्तीपुर जिले का है, जहां बीती रात अपराधियों ने सीपीएम विधायक अजय कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के योगी चौक के पास की है, जहां रविवार की रात विभूतिपुर विधानसभा सीट से विधायक अजय कुमार पर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की.
विधायक के बॉडीगार्ड्स ने दिखाई तत्परता
इस दौरान विधायक के साथ मौजूद बॉडीगार्ड्स ने तत्परता दिखाई, जिस वजह से हमलावर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. अपराधियों को देखते ही बॉडीगार्ड्स गाड़ी से बाहर निकले और अपराधियों को दबोचने का प्रयास किया. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी बॉडीगार्ड्स को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. हालांकि, इस दौरान अपराधी की बाइक मौके पर ही छूट गई.
घटना के बाद विधायक ने कही ये बात
घटना के संबंध में विधायक ने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र से कार्यक्रमों में शामिल होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को रोका और उन पर पिस्टल तान कर हमला करने का प्रयास किया. लेकिन उनके साथ रहे बॉडीगार्ड्स की तत्परता से अपराधी अपने मंसूबे में असफल रहे.
उन्होंने बताया कि वे लगातार क्षेत्र में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर आवाज बुलंद करते आ रहे हैं. इसी बात की वजह से भ्रष्टाचारी और अपराधी उनके दुश्मन बन बैठे हैं और ये उन्हीं का काम है. विधायक ने अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद उजियारपुर थाना के एएसआई अरुण कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और अपराधियों की छूटी हुई बाइक को कब्जे में लेते हुए, मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश ने पत्रकारों के लिए किया बड़ा एलान, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर दिया ये आदेश
बिहार में लगेगा लॉकडाउन! IMA ने कहा- ऐसी स्थिति रही तो इलाज के लिए डॉक्टर भी नहीं बचेंगे