पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अपने बयानों से ऐसा लग रहा है कि पार्टी से नाराज चल रहे हैं. मंगलवार को जेडीयू और आरजेडी में डील की बात कह बिहार के सियासी गलियारे की हवा ही उन्होंने बदल दी. उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि जेडीयू कमजोर हो रही है. उनके बयानों पर जवाब देते हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि 'अंगूर खट्टे हैं' वाली कहावत कह रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा.
जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को जो कमजोर करेगा वो खुद कमजोर हो जाएगा. कहा कि जहां तक वो जानते हैं नीतीश कुमार स्ट्रॉन्ग नेता हैं. उन्हें कोई कमजोर नहीं कर सकता है. नीतीश कुमार बहुत अच्छे से सरकार चला रहे हैं. गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं. महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा जो बोल रहे हैं ये वही जानते हैं कि क्यों बोल रहे हैं.
कोई डील नहीं हुई: जीतन राम मांझी
उपेंद्र कुशवाहा के आरजेडी से डील वाले बयान पर मांझी ने कहा कि जहां तक हम लोगों की जानकारी है कि महागठबंधन बनने से पहले आरजेडी के साथ नीतीश कुमार की कोई डील नहीं हुई है. उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए अंगूर खट्टे हैं वाली कहावत कह डाली.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार पर जब भी प्रहार हुआ है हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर उन्होंने कभी ऐसा कुछ किया है तो यह उनका बड़प्पन है. हमारी नजर में ऐसी कोई बात कभी नहीं हुई है कि नीतीश कुमार पर कोई त्रासदी आई हो और उनको किसी ने बचाया हो. नीतीश कुमार अकेले सक्षम व्यक्ति हैं जब कोई आंधी-तूफान आती है उसको झेल लेते हैं.
मांझी ने की को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग
मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर जीतन राम मांझी ने माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने पुरानी मांग को दोहराया. कहा कि महागठबंधन तो बना है लेकिन को-ऑर्डिनेशन कमेटी अभी तक नहीं बनी है. इसकी मांग वो पहले भी करते रहे हैं और भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य भी कई बार इस मांग को उठा चुके हैं. जब सात पार्टियों का महागठबंधन है तो को-ऑर्डिनेशन कमेटी बननी चाहिए. एक-दो व्यक्ति फैसला ले और सरकार चले यह ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें- RJD Minister Threat: कौन है दीपक पांडेय और पप्पू त्रिपाठी? मंत्री आलोक कुमार मेहता को दी जान से मारने की धमकी