पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को एक बयान देकर यह बता दिया कि महागठबंधन की सरकार में डील हुई है. कुशवाहा ने सवाल पूछा कि यह बताया जाए कि आरजेडी और जेडीयू में क्या डील हुई है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को डील के बारे में पता नहीं है लेकिन बिहार बीजेपी को सब पता है. उपेंद्र कुशवाहा के बयान के बाद एनडीए सरकार में मंत्री रहे और बीजेपी नेता जनक राम (BJP Janak Ram) ने डील के बारे में बताया.
जनक राम ने कहा कि महागठबंधन में डील हुई थी कि चार महीनों के अंदर नीतीश कुमार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएंगे और खुद केंद्र की राजनीति करेंगे. नीतीश कुमार को विपक्ष के किसी दल का समर्थन केंद्र की सियासत के लिए नहीं मिल रहा है इसलिए वह सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ रहे हैं. कहा कि आरजेडी को पता है कि वह धोखा देंगे इसलिए उनके कोटे के मंत्री जानबूझकर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं जिससे नीतीश परेशान हो जाएं. आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह जानबूझकर नीतीश पर हमला करते हैं ताकि नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी छोड़ दें.
'एनडीए में नीतीश के लिए जगह नहीं'
आगे जनक राम ने कहा कि नीतीश कुमार को खुद सीएम की कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. एनडीए में नीतीश के लिए अब जगह नहीं है. उनके लिए दरवाजे बंद हैं. उपेंद्र कुशवाहा का बीजेपी में स्वागत है. बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश ने बिहार में जंगलराज को खत्म किया था फिर उसी आरजेडी के साथ वह चले गए. नीतीश के महागठबंधन में जाने के फैसले से जेडीयू के कई बड़े नेता नाराज हैं. जेडीयू में जो नेता जमीन से जुड़े हुए हैं वह नीतीश के साथ नहीं रहेंगे. जेडीयू में बड़ी टूट किसी भी समय हो सकती है. जेडीयू के कई नेता बीजेपी के संपर्क में हैं.
मजबूती से चल रही है सरकार: आरजेडी
इधर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी के नेतृत्व में अभी महागठबंधन सरकार मजबूती से चल रही है. आव इज वेल है. क्या 2025 तक नीतीश को सीएम बनाकर आरजेडी रखेगा. इस पर बहुत बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह लालू यादव और तेजस्वी तय करेंगे. भविष्य में क्या होगा यह अभी कहना मुश्किल है. भविष्य में कुछ भी हो सकता है. नीतीश-तेजस्वी की डील बिहार की 12 करोड़ जनता से हुई है कि 20 लाख रोजगार देना है. बिहार का तेजी से विकास करना है. उपेंद्र कुशवाहा के बयान का जेडीयू समेत महागठबंधन संज्ञान लेगा. बीजेपी सत्ता जाने से बौखला गई है इसलिए महागठबंधन को लेकर भ्रम फैला रही है.
बता दें कि अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यह बयान दिया है कि महागठबंधन बनते समय आरजेडी से डील हुई है. वह जानना चाहते हैं कि क्या डील हुई है. आरजेडी के लोग कह रहे हैं कि गठबंधन में डील हुई है. जिन लोगों ने डील की है वे बताएं कि क्या डील हुई है. क्या नीतीश कुमार को हटाना चाहते हैं? इसकी जानकारी देनी चाहिए. नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश की जा रही है. नीतीश कुमार जी साजिश को समझिए. मुझे जब बुलाएं मैं बात करने के लिए तैयार हूं.
यह भी पढ़ें- Bihar Mahagathbandhan: 'महागठबंधन बनते समय RJD से डील हुई है', कुशवाहा ने खोली 'सरकार' की पोल, ललन सिंह से मांगा जवाब