बिहार: कोरोना काल में राशन की कालाबाजारी कर रहा रहा था डीलर पति, ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
घटना के संबंध में एमओ ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ नरपतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करना पुलिस का काम है. इस मामले में वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी गई है.
अररिया: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में बिहार सरकार ने राज्य के राशन कार्डधारियों को मई महीने का राशन मुफ्त में देने की घोषणा की है. लेकिन जनवितरण प्रणाली के दुकानदार गरीबों का निवाला छीनने में लगे हुए हैं. ताजा मामला बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के रामघाट पंचायत स्थित रामघाट कोशिकापुर गांव का है, जहां बीते मंगलवार को पुलिस ने ग्रामीणों में की शिकायत पर कालाबाजारी के लिए भेजे जा रहे राशन को जब्त किया था.
ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
मिली जानकारी अनुसार बीते मंगलवार की देर रात ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पर लदा खाद्यान्न बरामद किया और नरपतगंज पुलिस को इसकी सूचना दी. लोगों को भ्रमित करने के लिए ट्रैक्टर पर डोर स्टेप डिलीवरी लिखा गया था, लेकिन ग्रामीणों ने ये चालाकी भांप ली. सूचना के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धनेश्वर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि जब्त खाद्यान्न रामघाट कोशिकापुर पंचायत के डीलर मंजू देवी का है.
इधर, ट्रैक्टर मालिक और डीलर के पति पूर्व मुखिया के समर्थकों ने पुलिस का विरोध करने लगे. समर्थकों के सह पर चालक ट्रैक्टर लेकर फारर हो गया. लेकिन पुलिस पीछा करते हुए डीलर मंजू देवी के घर पर पहुंची और खाद्यान्न से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई. इस दौरान पुलिस, डीलर पति और उनके समर्थकों के बीच नोकझोंक हुई थी.
इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
ऐसे में सरकारी कार्याें में बाधा डालने और पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने मामले में डीलर पति पूर्व मुखिया देवनारायण यादव, विशिष्ट यादव, रामकृपाल यादव, अमरजीत यादव, संतोष यादव, समेत आठ लोगों को पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इसके अलावे छह अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि इस मामले में छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जिस वजह से अब सवाल उठने लगे हैं.
एमओ ने कही ये बात
घटना के संबंध में एमओ ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ नरपतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करना पुलिस का काम है. इस मामले में वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी गई है. वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
जीतन राम मांझी की 'अटपटी' मांग, कोरोना से मरने वालों के डेथ सर्टिफिकेट पर भी हो PM मोदी की फोटो
RJD विधायक ने कहा- मुझे भी पप्पू यादव की ही तरह गिरफ्तार कर ले बिहार सरकार, मैं भी...