बिहार: एक ही परिवार के चार लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जहरीली शराब पीने से घटना की आशंका
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि पहले दिन मृतक दंपति की मौत की सूचना मिलीथी, जिसमें जांच की जा रही है. वहीं, दो अन्य व्यक्तियों की मौत के बाद उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह गांव में बीते दिनों संदेहास्पद स्थिति में चार लोगों की मौत हो गई. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस द्वारा सभी लोगों की मौत को जहरीली शराब पीने के एंगल से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. दरअसल, लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों द्वारा जहरीली शराब पीने से मौत की बात कही गयी थी. हालांकि, इसकी पुष्टि न तो घर वालों द्वारा की जा रही है और न पुलिस ही फिलहाल इस संबंध में कुछ बोलने को तैयार है.
17 फरवरी को दंपती की हुई थी मौत
बता दें कि कटरा प्रखंड के दरगाह गांव में 17 फरवरी तारीख को रामचन्द्र मांझी और उसकी पत्नी मंजू देवी की मौत हो गई थी. मौत का कारण उनके परिजनों ने अस्थमा की बीमारी बताई थी और उनका अंतिम संस्कार कर दिया था. वहीं, दूसरे दिन दो अन्य लोगों की मौत हो गई, जिसमें विनोद मांझी समेत एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. इनकी मौत का कारण परिजनों ने पेट दर्द और टीबी बताया था.
सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस
इधर, मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विनोद के शव को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिससे उसके मौत के कारणों का पता चल सके. वहीं, देर रात घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कप्तान एसएसपी जयंतकांत समेत पुलिस विभाग और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा पूरे क्षेत्र में जांच अभियान शुरू किया गया, जिससे इलाके में चल रहे अवैध शराब का पता चल सके.
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि पहले दिन मृतक दंपति की मौत की सूचना मिली थी, जिसमें जांच की जा रही है. वहीं, दो अन्य व्यक्तियों की मौत के बाद उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मामला स्पष्ट हो जायेगा. देशी शराब की अफवाह को लेकर आसपास के क्षेत्र में पुलिस द्वारा विशेष टीम का निर्माण कर छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- बंगाल की खाड़ी में डूब मरी हैं उनकी अंतरात्मा BSEB Matric Exam: सोशल साइंस के प्रथम पाली की परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने पर लिया गया फैसला