बिहार: बेगूसराय में हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के भतीजे की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
घटना से नाराज परिजनों ने शव के साथ बीहट चांदनी चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
![बिहार: बेगूसराय में हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के भतीजे की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप Bihar: Death of groom's nephew during Harsha firing in Begusarai, family accused of murder ann बिहार: बेगूसराय में हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के भतीजे की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/07135321/Screenshot_2020-12-07-13-55-11-618_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से सोमवार को शादी के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में दूल्हे के भतीजे की मौत का मामला सामने आया है. हालांकि, मृतक के परिजनों ने साजिश के तहत उनके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना जिले के एफसीआई ओपी क्षेत्र के बिहार खेमकरणपुर टोला की है.
मिली जानकरी अनुसार बीती रात जिले के खेमकरणपुर टोला से जोकिया गांव बारात जा रही थी. बारात निकलने के समय हर्ष फायरिंग की गई, जिसमें दूल्हे के 14 वर्षीय चचेरे भतीजा अमृतराज को सिर में गोली लग गई. इसके बाद आननफानन गंभीर हालत में अमृतराज को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, घटना से नाराज परिजनों ने शव के साथ बीहट चांदनी चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
बता दें कि जिले के बिहट खेमकरणपुर टोला निवासी अरुण सिंह के बेटे रजनीश कुमार की शादी जोकिया गांव में थी. इसी को लेकर बारात जा रही थी बरात में हर्ष फायरिंग की गई जिसमें गोली लगने से अमृत राज की मौत हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)