बिहार: मवेशियों को चराने निकले दो भाइयों की मौत, पानी भरे गड्ढे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को दोनों भाई घर से लगभग 3 बजे मवेशियों को चराने के लिए निकले थे. लेकिन देर शाम तक वे घर नहीं लौटे. जबकि मवेशी खुद घर लौट आए थे. ऐसे में परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन वे नहीं मिले.
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहा में सोमवार को पुलिस ने दो भाइयों का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद किया है. मृतक आपस में ममेरे-फुफेरे भाई थे. घटना फतुहा पुलिस अनुमंडल के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र की है. मृतकों की पहचान शाहजहांपुर गांव निवासी टिशू कुमार (21) और संदीप कुमार (13) के रूप में की गई है. एक साथ दोनों का शव मिलने से इलाके के लोग सकते में आ गए.
डूबने से मौत की आशंका
इधर, घटना की सूचना पाकर शाहजहांपुर थाना की पुलिस और फतुहा एसडीपीओ राजेश मांझी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मवेशियों को चराने के दौरान स्नान करने के क्रम में डूबने के मामला प्रतीत होता है. हालांकि, परिजन आवेदन में क्या कहते हैं, ये देखना भी अनिवार्य है.
रविवार को ही निलके थे दोनों भाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को दोनों भाई घर से लगभग 3 बजे मवेशियों को चराने के लिए निकले थे. लेकिन देर शाम तक वे घर नहीं लौटे. जबकि मवेशी खुद घर लौट आए थे. ऐसे में परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन वे नहीं मिले. रात में शाहजहांपुर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई.
सूचना पाकर पुलिस ने रात में खोजबीन की, लेकिन आंधेरा होने की वजह से दोनों नहीं मिल पाए. ऐसे में सोमवार की सुबह शाहजहांपुर थाना प्रभारी अरुण कुमार और गांव के लोगों ने फिर खोजबीन की. इसी क्रम में गांव के नरहरचक खंधा में पुल के निकट पानी भरे गड्ढे में दोनों को मृत पाया गया.
यह भी पढ़ें -
ओसामा शहाब से पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने की मुलाकात, कहा- बिहार में 2022 में हो सकता है चुनाव
बाल रंगने के लिए बहू ने ग्लास में घोलकर रखी थी हेयर डाई, पानी समझकर गटक गई बुजुर्ग सास, हुई मौत