सुपौल: सुपौल के त्रिवेणीगंज जदिया मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद जमकर मचा बवाल. पटना से सुपौल आ रही राज रथ ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर तमकुल्हा के पास सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया और घटना स्थल पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग करते रहे.बताते चलें कि पटना से आ रही राज रथ ट्रेवल की बस जो जदिया की ओर जा रही थी उसने तेज रफ्तार में नियंत्रण खो दिया और अररिया जिले के कौशकापुर गांव के बाइक सवार दोनो युवक जो आपस में चचेरे भाई थे को कुचल दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर हीं मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनो भाई अपनी बहन के घर जा रहे था इसी दौरान ये घटना घटी जीसमें दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच बस को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, हालांकि इस दौरान पुलिस को लोगों का आक्रोश भी झेलनी पड़ी और तब जाकर सड़क जाम से निजात मिली.