पटना: चारा घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज रांची हाई कोर्ट में होगी सुनवाई .बताते चलें कि दुमका कोषागार से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव की ओर से जमानत अर्जी दायर की गई है.दुमका ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा हुई है. उनके वकील ने सजा की आधी अवधि पूरी हो जाने को आधार बनाते हुए जमानत अर्जी दाखिल की है. इसके पहले उन्हें चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत मिल चुकी है.अबतक चारा घोटाले के तीन मामलों में लालू यादव को जमानत मिल चुकी है और पांचवें मामले में सुनवाई चल रही है. ये मामला डोरंडा कोषागार से अवैध रूप से 139 करोड़ रुपये की निकासी का है. अगर लालू यादव को दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये के अवैध निकासी के मामले में आज बेल मिल जाती है तो उनके जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो जाएगा.
बिहार: जेल से बाहर आ सकते हैं लालू यादव, हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
रजनी शर्मा
Updated at:
27 Nov 2020 10:17 AM (IST)
चारा घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज रांची हाई कोर्ट में होगी सुनवाई .बताते चलें कि दुमका कोषागार से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव की ओर से जमानत अर्जी दायर की गई है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -