Bihar DElEd Registration 2021-23 To Begin From This Date: बिहार डीएलएड (Bihar DElEd) कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन (Bihar DElEd Registration) आरंभ होने की तारीख की घोषणा कर दी गई है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने साफ किया है कि बिहार डीएलएड परीक्षा (BSEB Bihar DElEd) के लिए आवेदन 28 मार्च 2022 से शुरू होंगे. बिहार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन यानी बिहार डीएलएड के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 08 अप्रैल 2022 है. आवेदन केवल स्कूल के प्रिंसिपल्स के माध्यम से किए जा सकते हैं. कैंडिडेट्स को स्कूल से फॉर्म लेकर भरना होगा और यहीं जमा करना होगा. ऑनलाइन फॉर्म जमा करना (Bihar DElEd Online Registration) स्कूल की जिम्मेदारी होगी.
इस तारीख से मिलेंगे रजिस्ट्रेशन फॉर्म -
बिहार डीएलएड कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्कूलों द्वारा पूरी की जाएगी. छात्रों को अपने स्कूल प्रिंसिपल के माध्यम से आवेदन करना होगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म 26 मार्च से उपलब्ध हो जाएंगे. छात्र स्कूल से फॉर्म लेकर भर सकते हैं.
स्कूलों को पूरा करना होगा रजिस्ट्रेशन –
छात्र स्कूल से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर भरेंगे और सभी जरूरी दस्तावेज लगाकर स्कूल में जमा करेंगे. वहां स्कूल, छात्र द्वारा जमा किए गए फॉर्म के डेटा का मिलान उनके पास उपलब्ध रिकॉर्ड से करेंगे. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म जमा होगा.
देना होगा इतना शुल्क –
बिहार डीएलएड कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. इन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर बोर्ड डमी एडमिट कार्ड जारी करेगा. ये एडमिट कार्ड secondary.biharboardonline.com पर 11 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. अगर इनमें कोई गलती हो तो छात्र 11 से 13 अप्रैल के बीच सुधार करवा सकते हैं.
समस्या होने पर यहां करें संपर्क –
बिहार डीएलएड के लिए आवेदन करते समय अगर किसी भी स्टेज पर जैसे फीस के पेमेंट के समय या कहीं और कोई समस्या होने पर बोर्ड के इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. नंबर इस प्रकार हैं - 0612-2232074, 2232257, और 2232239.
यह भी पढ़ें: