Bihar: दिल्ली की अंजली की तरह सहरसा के युवक के साथ वारदात, ऑटो ने मारी टक्कर, पैर फंसा तो डेढ़ किमी तक घसीटा
Saharsa News: घटना मंगलवार रात की है. युवक बाइक पर सवार था. ऑटो ने टक्कर मारी जिससे लड़के का पैर ऑटो में फंस गया. चालक उसको डेढ़ किमी तक घसीटता चला गया. दूसरे ऑटो वालों ने आवाज दी, लेकिन नहीं सुना.
सहरसा: बिहार के सहरसा में मंगलवार की रात एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो से डेढ़ किलोमीटर तक 25 वर्षीय युवक को घसीटा. युवक की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है. घटना सहरसा जिले के बिहरा थाना अंतर्गत अगवानपुर सहरसा रोड स्थित बिहरा के ब्रह्म स्थान के पास की बताई जा रही ह. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. दिल्ली में भी इसी तरह की वारदात हुई थी. एक युवती को कई किलोमीटर तक घसीट कर मारा गया था.
ऑटो वाला घसीटता रहा किसी की नहीं सुनी
घायल युवक का नाम कोमल किशोर सिंह है जो नौहट्टा थाना क्षत्रे के हेमपुर गांव वार्ड नं 14 का रहने वाला बताया है. मंगलवार को युवक अपने दादा के देहांत की खबर सुनकर मुंगेर से बाइक चलाकर अपने गांव हेमपुर जा रहा था. रास्ते में जिले के बिहरा थानां अंतर्गत अगवानपुर सहरसा रोड स्थित ब्रह्म स्थान के पास ऑटो चालक ने बाइक सवार को ठोकड़ मार दी. ठोकड़ लगने के बाद युवक का पैर ऑटो में फंस गया और ऑटो चालक बाइक सवार युवक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते रहा. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक को आवाज भी दी, लेकिन वो सुना नहीं और आगे बढ़ता रहा.
दादा के क्रिया कर्म में शामिल होने जा रहा था
उधर, कुछ दूर जाने के बाद ऑटो चालक रास्ते में ही उसे कहीं फेंक कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने 102 नंबर की एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और जख्मी युवक को सदर अस्पताल भेज दिया जहां जख्मी युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. जख्मी युवक के परिजन श्याम किशोर सिंह ने बताया कि इस युवक के दादा का आज ही देहांत हो गया है. दादा के क्रिया कर्म को लेकर मुंगेर से बाइक चलाकर नवहट्टा हेमपुर आ रहा था. रास्ते में दोरमा मोड़ के पास ब्रह्म स्थान के नजदीक एक ऑटो से एक्सीडेंट हो गया. इसी क्रम में इसका पैर ऑटो में फंस गया और ऑटो वाला लगभग डेढ़ किलोमीटर तक खींचता रहा. इसके चलते इसका पैर डैमेज हो गया और डॉ कह रहा कि पैर काटना पड़ेगा. डॉ शिवम ने बताया कि पैर में अच्छा खासा चोट लगा है. दाहिना पैर बहुत ज्यादा डैमेज हो गया है. युवक की स्थिति अच्छी नहीं है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के लगभग सभी शहरों को लुढ़का पारा, 3.7 डिग्री तक गया न्यूनतम तापमान, शीतलहर को लेकर अलर्ट