Bihar Dengue News: सीवान के 2 लोगों की डेंगू से मौत, पटना में चल रहा था इलाज, जिले में अब तक 6 लोगों की जान गई
Siwan News: इस साल डेंगू से अब तक सीवान सदर अस्पताल में दो और पटना के अलग-अलग अस्पताल में यहां के चार लोगों की जान गई है. अभी भी जिले में कई लोग भर्ती हैं.
![Bihar Dengue News: सीवान के 2 लोगों की डेंगू से मौत, पटना में चल रहा था इलाज, जिले में अब तक 6 लोगों की जान गई Bihar Dengue News: two people of Siwan died of dengue treatment was going on in Patna ann Bihar Dengue News: सीवान के 2 लोगों की डेंगू से मौत, पटना में चल रहा था इलाज, जिले में अब तक 6 लोगों की जान गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/8b343aaa4f077207f089200f619f8ef21666757841166169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: बिहार में डेंगू के कहर से लोग परेशान हैं. सीवान के दो लोगों की मंगलवार की शाम पटना में मौत हो गई. दोनों डेंगू से पीड़ित थे और पटना के अलग-अलग अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा था. इस साल डेंगू से अब तक जिले के छह लोगों की मौत हो चुकी है. सीवान सदर अस्पताल में दो और पटना के अलग-अलग अस्पताल में चार लोगों की जान गई है. मंगलवार की शाम एक 25 साल के युवक और एक महिला की मौत हुई है.
जिन दो लोगों की डेंगू से मौत हुई है उसमें सीवान जिले के रहने वाले शुभम कुमार और बड़हरिया की रहने वाली सैयदा बानो शामिल हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से जिले के उप विकास आयुक्त समेत दर्जनों लोग डेंगू के शिकार हो गए हैं. जिले के महाराजगंज, बड़हरिया एवं मैरवा प्रखंड के शहरी क्षेत्रों में डेंगू बीमारी अपना कहर बरपा रहा है. डेंगू के कहर को रोकने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत एवं नगर परिषद पूर्ण रूप से उदासीन बना हुआ है.
चालक वार्ड को बना दिया डेंगू वार्ड
बता दें कि चालक वार्ड को डेंगू वार्ड बना दिया है जिससे अब चालकों में भी डर बना हुआ है कि कहीं वे भी डेंगू के शिकार न हो जाएं. डेंगू से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग कंट्रोल रूम बनाने का दावा कर रहा है, वहीं सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में एलाइजा टेस्ट भी शुरू हो चुका है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. जांच के बाद हकीकत सामने आ सकती है.
500 से अधिक लोग हो चुके हैं संक्रमित
बताया जाता है कि अब तक डेंगू से जिले में 500 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक छह लोगों की मौत की खबर है. 300 के आसपास लोग ठीक हो चुके हैं. कुछ लोग सदर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं तो कुछ लोग बाहर भी इलाज करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में फिर पोस्टर वार, बीजेपी और आरएसस पर JDU का हमला, लिखा- दीमक भगाओ, नीतीश को PM बनाओ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)