पटना: कोरोना महामारी के बीच अब बिहार की राजधानी पटना के कई थानों में डेंगू पांव पसारने लगा है. जिले के अलग-अलग थानों के 1 दर्जन से अधिक जवान और अधिकारी डेंगू की चपेट में है. खासतौर पीरबहोर थाने के जवान डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. इधर, पुलिस लाइन में तैनात कुछ जवानों को भी डेंगू का डंक लगा है. ऐसे में पहले कोरोना और अब डेंगू के डंक से पुलिस महकमा हलकान है.


बता दें कि हाल ही में पुलिस लाइन के डीएसपी कोरोना की चपेट में आए थे. ऐसे में अब कोरोना के साथ ही डेंगू के मद्देनजर सभी थानों के जवानों को सुरक्षित रहने का गाइडलाइन जारी किया गया है. किसी भी जवान को तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाने की सलाह अफसरों ने दे दी है. बीमार जवानों को छुट्टी को लेकर भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.


थानों में लगा है कचरे का अंबार


बता दें कि पटना के लगभग सभी थानों में कचरा अंबार लगा है. सबसे ज्यादा कचरा मलखाना में रखे सामान की वजह से है और इसमें मच्छर आसानी से पनप रहे हैं. इस कारण थानों में डेंगू का खतरा हमेशा बना रहा है. थानों में फॉगिंग की जरूरत है. मौजूदा समय अगर हर रोज थाने में फॉगिंग नहीं हुई तो डेंगू का खतरा और बढ़ सकता है. इस संबंध में पुलिस जवानों का कहना है कि फॉगिंग की शख्त जरूरत है क्योंकि कुछ भी करने पर मच्छर नहीं भाग रहे हैं.