बिहार: 'कोरोना घोटाला' मामले में विभाग ने तीन और कर्मियों को किया निलंबित, कल 7 लोग हुए थे सस्पेंड
कोरोना जांच में गड़बड़ी करने के आरोप में अब तक 10 लोगों को सस्पेंड किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कहना है कि जिन्होंने ने भी गड़बड़ी की होगी उनके छोड़ा नहीं जाएगा, सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पटना: बिहार में कोरोना जांच में कथित फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग उन अधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई कर रहा है, जिनकी वजह से बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हुई है. इस मामले में कल विभाग ने सात लोगों को निलंबित किया था. अब आज इस मामले में डीएम स्तर के तीन अन्य कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इन तीनों में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर भी शामिल हैं. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी है.
जांच के लिए बनाई गई टीम
बता दें कि कल स्वास्थ्य विभाग के सात कर्मियों के निलंबन की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा था कि जमुई के सिविल सर्जन समेत 7 पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. इन सभी को कोरोना जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है. साथ ही पूरे बिहार में कोविड टेस्ट से जुड़ी गड़बड़ियों की जांच के लिए विशेष टीम भी बनाई गई है,जो अलग-अलग जिलों में जा कर जांच कर रही है. उन्होंने कहा था कि जिन्होंने ने भी गड़बड़ी की होगी उनके छोड़ा नहीं जाएगा, सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सीएम नीतीश ने कही थी ये बात
इधर, दिल्ली दौरे से लौटने के बाद जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि था कि जब मैं दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुआ था तब मुझे इस संबंध में जानकारी मिली थी. मैंने तत्काल इस संबंध में विभाग के प्रधान सचिव से जानकारी ली. उन्होंने बताया है कि पूरी जांच कर ली गयी है और अभी तक 22 जिलों के डेटा को देख लिया गया है. एक जगह ऐसा कुछ देखा गया है, तो उसपर तत्काल कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने कहा था कि जिस अखबार में खबर आई थी, उस अखबार के पत्रकार से भी प्रधान सचिव की बातचीत हुई है और पूरे लोग इसमें लगे हैं. यहां से पूरी रिपोर्ट पार्लियामेंट भेज दी गयी है क्योंकि वहां भी किसी ने इस मामले को उठाया था. आज 12 बजे ही इसकी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भी भेज दी गयी है.
यह भी पढ़ें -
BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, अपराधी ने कहा- घर में घुसकर........ CM नीतीश को अपने मंत्रियों के आपराधिक बैकग्राउंड की नहीं है जानकारी, सवाल पूछने पर कही ये बात