पटना: कोरोना वैक्सीन का सफल परीक्षण हो चुका है. उम्मीद है कि अगले एक से डेढ़ महिने के अंदर सूबे में भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. ऐसे में उसके भंडारण के लिए दो से आठ डिग्री सेल्सियस का तापमान सुनिश्चित करने की चिंता स्वास्थ्य विभाग को सताने लगी है. यह देखते हुए विभाग ने कोरोना वैक्सीन के भंडारण की तैयारियां तेज कर दी हैं.


वैक्सीन के भंडारण के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति पटना जिले को 50 आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर उपलब्ध करा रही है. साथ ही वेटेनरी कॉलेज के 29 आइएलआर में भी कोरोना वैक्सीन रखने की तैयारी कर ली गई है. वेटेनरी कॉलेज प्रबंधन दो और वॉक इन कूलर रूम तैयार कर रहा है, यहां भी कोरोना वैक्सीन को रखा जा सकेगा.


सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर रखने के लिए जगह चिह्नित कर लिए गए हैं राज्य स्वास्थ्य समिति से मिलने वाले 50 आइएलआर में से 25 को फुलवारीशरीफ अस्पताल में रखवा कर वहां मुख्य रूप से भंडारण किया जाएगा. इसके अलावा सभी प्रखंडों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक-एक आइएलआर दिया जाएगा.


बता दें कि शुक्रवार को इस संदर्भ में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने पटना की अनुमानित 67 लाख जनसंख्या के हिसाब से वैकल्पिक उपायों और जरूरतों का प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी से समय मांगा था.


यह भी पढ़ें- 


नीतीश कुमार से मिले उपेंद्र कुशवाहा, क्या बिहार में बदलेंगे राजनीतिक समीकरण?

बिहार: नीतीश मंत्रिमंडल के बाद अब विधान परिषद में भी बढ़ेगा बीजेपी का कद, जानें- कैसे इस रेस में पार्टी हुई आगे?