Samrat Chaudhary: राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक में बिहार सरकार का प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया. इसके बाद मंत्री समूह के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को बताया कि जीओएम ने कई बीमाओं से संबंधित जीएसटी निर्णयों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है. बीमा प्रीमियम पर कर छूट का प्रस्ताव जीएसटी परिषद की अगली बैठक में पेश किया जाएगा. 


बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने क्या कहा? 


55वीं जीएसटी परिषद बैठक 2024 पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "जीएसटी काउंसिल की जो रिपोर्ट सौंपी जानी थी, उसमें कई सदस्यों ने सुझाव दिया कि बीमा पॉलिसियों पर रिपोर्ट के संबंध में एक और बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगली बैठक में व्यक्तिगत बीमा हो, चाहे वह समूह बीमा हो, विकलांगों के लिए बीमा हो या वरिष्ठ नागरिकों के लिए बीमा हो पॉलिसियों के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर जीएसटी छूट पर विचार किया जाएगा. 






 


नवंबर में ही जीओएम ने दिया था प्रस्ताव 


बता दें नवंबर में जीओएम ने टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए चुकाए गए प्रीमियम पर जीएसटी से छूट का सुझाव दिया था. वरिष्ठ नागरिकों के जरिए स्वास्थ्य बीमा कवर के लिए चुकाए गए प्रीमियम पर भी जीएसटी से छूट देने का प्रस्ताव दिया गया था. वरिष्ठ नागरिकों के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए 5 लाख रुपये तक की पॉलिसी को कवर करने वाले स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर छूट की सिफारिश की गई थी. अब जीएसटी परिषद अपनी अगली बैठक में सिफारिशों पर आगे चर्चा करेगी. जीएसटी परिषद की अगली बैठक जनवरी में होगी. 


ये भी पढ़ें: बिहार सरकार ने बेतिया राज भूमि के पूर्ण अधिग्रहण के लिए राजपत्र अधिसूचना जारी की, जानें कितनी है जमीन