Samrat Chaudhary On Rahul Gandhi: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुधवार (12 जून) को प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में समीक्षा बैठक हुई, जहां प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चुनाव में कमजोर कड़ी पर समीक्षा हुई. बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 100 में से 75% बीजेपी को जनता ने अंक दिया है, हम 90% अंक प्राप्त करना चाहते हैं. वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर पूछे एक सवाल के जवाब में उन पर जमकर निशाना साधा. 


राहुल गांधी के बयान पर क्या बोले सम्राट


दरअसल राहुल गांधी ने कहा था कि अगर प्रियंका वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ती तो नरेंद्र मोदी वहां हार जाते. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पंडित नेहरू के बाद जितनी भी कांग्रेस की सरकार बनी वह सहानुभूति पर बनी है. इंदिरा गांधी की हत्या हुई तो उनके पिता राजीव गांधी की सरकार बन पाई. राजीव गांधी की हत्या हुई तो सहानुभूति के आधार पर उन्हें वोट मिले थे. 


उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो विकास के नाम पर लोगों से वोट ले पाए हैं. नरेंद्र मोदी के विकास और आरक्षण को लेकर किए गए काम पर भरोसा कर 293 उम्मीदवारों को जिताकर संसद में भेजने का काम किया है. वहीं रोहिणी आचार्य के सिंगापुर लौटने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि मुझे मालूम था यह वापस लौट जाएंगी. लौटना ही था इन्हें. मेरी बहन हैं मेरी सलाह होगी उनको सारण की जनता के बीच रहकर काम कर लेतीं तो अच्छा था. 


'हम 90% अंक प्राप्त करना चाहते हैं'


वहीं समीक्षा बैठक को लेकर कहा कि इस चुनाव में प्रदेश पदाधिकारी के साथ कमजोर हुई चीजों पर समीक्षा हुई. 100 में से 75% बीजेपी को जनता ने अंक दिया है, हम 90% अंक प्राप्त करना चाहते हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में हम अंक अपना बढ़ाना चाहते हैं, जो इस चुनाव में नहीं मिला है. नीतीश कुमार का नेतृत्व हमें मंजूर है. 1996 से उनके साथ हमलोग मिलकर काम कर रहे हैं. आने वाले समय में भी उनके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे.


ये भी पढ़ेंः 'हम उन्हें क्यों बुलाएंगे, वो खुद...', सिंगापुर जाने से पहले नीतीश कुमार पर ये क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य