बिहार में इस विभाग में 460 पदों पर होगी भर्ती, व्यापारियों को मिलेगा फायदा, डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने क्या बताया?
Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 38 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. राजगीर में पुरुष हॉकी एशिया कप आयोजित करने के लिए 24 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 38 प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट की बैठक में वाणिज्य-कर विभाग में 460 नए पदों के सृजन को मंजूरी मिल गई है. जिसके बारे में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि वाणिज्य-कर विभाग में विभिन्न स्तरों के 460 अतिरिक्त पदों के सृजन का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का वाणिज्य-कर विभाग कर राजस्व का लगभग 75 प्रतिशत कर संग्रहण करता है. इससे विकास कार्यों के साथ अधिक युवाओं को नौकरी देने के क्षेत्र में सरकार के संसाधनों का सृजन होता है.
विभिन्न स्तरों पर भरे जाएंगे 460 पद
डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार राज्य जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में वित्तीय अनुशासन के साथ उतरोत्तर प्रगति कर रहा है. साल 2017 में नई कर प्रणाली के रूप में माल एवं सेवा कर प्रणाली (GST) के आने से विभाग में अतिरिक्त पद सृजन एवं पुनर्गठन की आवश्यकता अपेक्षित थी. इसके मद्देनजर बुधवार को मंत्रिपरिषद् की बैठक में वाणिज्य-कर विभाग में विभिन्न स्तरों के 460 अतिरिक्त पदों का सृजन, उनका कार्यालयवार वर्गीकरण एवं विभागीय पदाधिकारियों के क्षेत्राधिकार का निर्धारण का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि कैबिनेट के इस निर्णय से बिहार राज्य में रोजगार का सृजन और व्यापारियों के लिए व्यापार करने की आसानी (Ease of Doing Business ) की अवधारणा के साथ कर प्रशासन की कार्यक्षमता सुदृढ़ होगी. यह बिहार के विकास को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. वहीं कैबिनेट की बैठक में आठवें वेतन आयोग की सिफारिश आने तक सातवें वेतन आयोग के फैसले लागू रहने की मंजूरी दी गई है.
हॉकी एशिया कप के लिए 24 करोड़ मंजूर
कैबिनेट की बैठक में महिला हॉकी की तर्ज पर राजगीर में पुरुष हॉकी एशिया कप आयोजित करने के लिए 24 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इसके अलावा राजगीर में रग्बी खेल प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
यह भी पढ़ें: Patna News: पटना के नौबतपुर में युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी, दर्ज थे रंगदारी के केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

