‘अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से बिहारियों को भगाया था’, बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी का बड़ा आरोप
Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केवल अपना राज, अपनी व्यवस्था और अपनी चिंता, यही इंडिया गठबंधन के लोगों का धर्म है.
Bihar Politcs: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को एएनआई से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को यह पता नहीं है कि 2019-20 में कैसे उन्होंने दिल्ली से बिहारियों को भगाने का काम किया था. वे लोगों के बीच कहते थे कि बिहार के लोग 500 रुपये का टिकट कटाकर दिल्ली आ जाते हैं और 5 लाख का फ्री इलाज कराकर चले जाते हैं. केजरीवाल का बयान काफी शर्मनाकपूर्ण रहा.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों से माफी कब मांगेगे. उत्तर प्रदेश के लोगों से माफी कब मांगेंगे. इसलिए दिल्ली चुनाव में पूरे पूर्वांचल के लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग अरविंद केजरीवाल को सत्ता से बाहर हटाने का काम करेंगे. दिल्ली में अराजकता और आपदा फैलाने वाले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. किसी महिला (सीएम आतिशी) को सत्ता में बैठाकर कोई पावर नहीं देना सभी घोषणा खुद करना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल को यह पता नहीं है कि 2019-20 में कैसे उन्होंने दिल्ली से बिहारियों को भगाने का काम किया था...अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों से माफी कब मांगेगे?...दिल्ली के चुनाव में पूरे पूर्वांचल के लोग अरविंद… pic.twitter.com/s0PBHqS16L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2025 [/tw]
इंडिया गठबंधन पर भी साधा निशाना
गुरुवार को ही मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग सिर्फ अपने स्वार्थ में हैं, कोई गठबंधन के स्वार्थ में नहीं है. केवल अपना राज, अपनी व्यवस्था और अपनी चिंता, यही इंडिया गठबंधन का धर्म है. ये सभी लोग जानते हैं. कांग्रेस पार्टी अपनी चिंता करती है, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अपनी चिंता करती है और AAP अपनी चिंता करती है इसलिए सबको बीजेपी व NDA मिलकर हराने का काम करेगी.
इससे पहले भी दिल्ली में एक प्रेस काफ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अरविंद केजरीवाल को घेरा. उन्होंने कहा आप सरकार ने पूर्वांचल के लोगों के लिए कोई पहल नहीं की. कोविड के दौरान पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. पूर्वांचल के लोगों को गंदगी फैलाने वाले के रूप में अपमानित किया गया. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का घटना जनाधार इसी बात का सबूत है कि पूर्वांचल के लोगों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया.
यह भी पढ़ें: Kishore Kunal Bharat Ratna: जीतन राम मांझी ने की किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की मांग, गिनाई ये उपलब्धि