Samrat Chaudhary On Rahul Gandhi: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोमवार (16 अगस्त) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने विदेश जाकर देश के लोकतंत्र और आरक्षण का मजाक उड़ाया. सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ने सिर्फ आरक्षण नहीं बल्कि संविधान और बाबा साहब का भी का मजाक उड़ाया है. उन्होंने राहुल गांधी के अलावा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी जमकर निशाना साधा.


सम्राट चौधरी ने कहा कि आरक्षण विरोधी नीति राहुल के डीएनए में है. पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी ने भी आरक्षण के खिलाफ काम किया था. सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि राजीव गांधी ने भी मंडल कमीशन का विरोध किया था. आज राहुल वही बात कह रहे हैं. कांग्रेस का चरित्र उजागर हो गया है. जब तक पीएम मोदी हैं, तब तक कोई आरक्षण को छू नहीं सकता. उन्होंने यह बात बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही. वहीं जाति जनगणना को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी जाति जनगणना का विरोध नहीं करती है. यह फैसला मोदी सरकार को लेना है.






राहुल के अलावा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू ने भी किसी वर्ग को आरक्षण नहीं दिया. चुनाव के समय कहते हैं कि आरक्षण और संविधान खतरे में है. राहुल गांधी भारत को तोड़ने वाली ताकतों के साथ हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद आज उसी कांग्रेस की गोद में हैं, जो आरक्षण का विरोध करती आई है.  


ये भी पढ़ेंः Bihar News: पूर्णिया में तलाकशुदा पत्नी के घर पर युवक ने की कई राउंड फायरिंग, लव मैरिज के बाद तलाक और फिर...