Bihar Politics: 'तेलंगाना में पूजा और महाराष्ट्र में गाली...', राहुल गांधी पर क्यों बरसे सम्राट चौधरी?
Samrat Chaudhary: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा राहुल गांधी और कांग्रेस का चरित्र यही है, इस देश को बांटना लूटना और देश में भ्रष्टाचार को बढ़ाना. राहुल गांधी देश के लुटेरों के सरदार हैं.
Samrat Chaudhary News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने मंगलवार को राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अडानी पर राहुल गांधी की राय अगल-अलग राज्यों के हिसाब से बदल जाती है. तेलंगाना में अडानी की पूजा करते हैं और महाराष्ट्र में जाकर गाली देते हैं. सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि 55 सालों तक भारत को लूटने के काम राहुल गांधी के परिवार ने किया है.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने क्या कहा?
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी प्रत्येक राज्य में अपनी स्थिति बदलते हैं, तेलंगाना में अडानी की पूजा करते हैं और महाराष्ट्र में जाकर गाली देते हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस का चरित्र यही है, इस देश को बांटना लूटना और देश में भ्रष्टाचार को बढ़ाना. राहुल गांधी देश के लुटेरों के सरदार हैं. आज यदि भारत नहीं बढ़ा है तो उसका मूल कारण एक ही है कि गांधी परिवार इस देश में राज करते रहे. 55 सालों तक भारत को लूटने के काम राहुल गांधी के परिवार ने किया".
#WATCH पटना: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी प्रत्येक राज्य में अपनी स्थिति बदलते हैं, तेलंगाना में अडानी की पूजा करते हैं और महाराष्ट्र में जाकर गाली देते हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस का चरित्र यही है, इस… pic.twitter.com/RQc5NznJrh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2024
सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि कांग्रेस को किसी भी तरह से सत्ता चाहिए और वह तुष्टीकरण की राजनीति करना जानती है. आज देश की जनता पिछड़ी हुई है और कांग्रेस ने भ्रम फैलाया है. कांग्रेस ने तुष्टिकरण के जरिए भी देश की जनता को लड़ाया है.
'नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की कोशिश'
वहीं इससे पहले सोमवार को पटना में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की विशेष स्क्रीनिंग देखने के बाद उन्होंने कहा था कि "साबरमती फिल्म के माध्यम से यह साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह तत्कालीन भारत सरकार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री को फंसाया और गुजरात सरकार को पूरी तरह से बदनाम करने का काम किया. यह साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ लोगों ने मीडिया के साथियों को शामिल करके तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की कोशिश की और इसमें कुछ पार्टियां भी शामिल थीं."
ये भी पढ़ेंः Bihar Poilitics: 'रांची को करांची बनाने की कोशिश...', गिरिराज सिंह ने झारखंड के लोगों को दे दी बड़ी सलाह