Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की महिला संवाद यात्रा (Mahila Samvad Yatra) पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  (Lalu Prasad Yadav) के नैन सेंकने वाले बयान से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. आरजेडी सुप्रीमो के बयान पर बिहार बीजेपी के नेताओं ने हमला बोला है.


उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लालू प्रसाद का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार की महिलाओं से बातचीत करने जा रहे हैं और लालू प्रसाद ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, हम पहले जानते थे कि वे शारीरिक रूप से बीमार हैं लेकिन अब हम कह सकते हैं कि वे मानसिक रूप से भी बीमार हैं. उनको इलाज कराने की आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लालू यादव का बयान अत्यंत ही घृणित और शर्मनाक है.


'इन लोगों ने बिहार को बदनाम किया है'


लालू यादव की टिप्पणी पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि लालू यादव का बयान दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की भाषा संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देती. ऐसे लोगों ने ही बिहार को कलंकित और बदनाम किया है. लालू प्रसाद यादव ने बिहारी शब्द को गाली बना दिया. हर बिहारी के सम्मान को आपने गिराया है और जाते-जाते अपनी आदत से ये बाज नहीं आएंगे. कोई भी बिहारी इन गौरवान्वित नहीं होता. ऐसे लोगों से बिहार को मुक्ति चाहिए.



लालू प्रसाद यादव ने क्या कहा है?


मंगलवार (10 दिसंबर) को पत्रकारों ने लालू यादव से सीएम नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर सवाल किया था. इस पर उन्होंने कहा कि अच्छा है जा रहे हैं. नैन सेंकने जा रहे हैं. बता दें कि लालू यादव की सीएम नीतीश कुमार पर नैन सेंकने की टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब मुख्यमंत्री ने महिला संवाद यात्रा शुरू करने की घोषणा की है. 15 तारीख से वो यात्रा पर निकलने वाले हैं. लालू के बयान पर सियासत तेज हो गई है.


यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर लालू यादव का बयान, CM पर कसा तंज, बोले- 'नैन सेंकने जा रहे'