Samrat Choudhary: 'बिहार के लोगों ने एनडीए पर जताया विशेष प्रेम', सम्राट चौधरी ने प्रदेशवासियों के दिया धन्यवाद
Bihar NDA Victory: लोकसभा चुनाव में एनडीए को बिहार में अच्छी जीत हासिल हुई है. इसे लेकर एनडीए नेताओं ने जनता का अभार व्यक्त किया है. वहीं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि ये पीएम मोदी की जीत है.
![Samrat Choudhary: 'बिहार के लोगों ने एनडीए पर जताया विशेष प्रेम', सम्राट चौधरी ने प्रदेशवासियों के दिया धन्यवाद Bihar deputy cm Samrat Choudhary on NDA victory in Lok Sabha elections 2024 Result Samrat Choudhary: 'बिहार के लोगों ने एनडीए पर जताया विशेष प्रेम', सम्राट चौधरी ने प्रदेशवासियों के दिया धन्यवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/2c3ae5b903028bf031d73b9840e152c91707203616149169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए को जीत हासिल हुई है. जिसे लेकर एनडीए के तमाम घटक दलों में जश्न का माहौल है. बिहार में एनडीए की काफी अच्छी जीत मानी जा रही हैं, भले ही 2019 के मुकाबले कुछ सीटें कम हुईं हैं. देश और बिहार में जीत को लेकर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री ने जनता के बधाई दी और उनका अभार व्यक्त किया है.
देश के लोगों को जनादेश देने पर अभार
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार बिहार और देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. बिहार के लोगों ने तो विशेष प्रेम दिखाया है इसके लिए भी धन्यवाद देते हैं. हालांकि उन्होंंने एनडीए को कम आई सीटों के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया और आगे बढ़ गए.
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "बिहार और देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। बिहार के लोगों ने तो विशेष प्रेम दिखाया है इसके लिए भी धन्यवाद देते हैं।" pic.twitter.com/rX9pPrXogT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिंन्हा ने कहा कि ये पीएम मोदी की जीत है, बिहार की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट दिया है. बिहार की जनता पूरी तरह पीएम मोदी के साथ है. हम सरकार बना रहे हैं. हारी हुई सीटों पर समीक्ष होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कल अहम बैठक है. बैठक में आगे की रणनीति तय होगी.
केंद्र में सत्ता की चाबी नीतीश के हाथ
बता दें कि कल बुधवार को दिल्ली में एनडीए की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भाग लेने के लिए दिल्ली जाएंगे. सरकार गठन को लेकर एनडीए के तमाम घटक दलों के बीच खास बातचीत होगी. सरकार बनाने में बिहार के एमडीए नेताओं और खास करके नीतीश कुमार की अहम भूमिका होगी. नीतीश कुमार की पार्टी ने बिहार में 16 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी सिर्फ 11 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई, बीजेपी को 06 सीटों का नुकसान हुआ है. इस लिहाज से केंद्र में सत्ता की चाबी नीतीश कुमार के हाथ में है.
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections Result 2024: कल दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, NDA की बैठक में होंगे शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)