Samrat Choudhary Will Remove His Turban: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंगलवार (02 जुलाई) को अयोध्या जाएंगे, जहां वो प्रभू श्री राम के सामने 21 महीने से बंधी अपनी सिर की पगड़ी खोल देंगे. इस दौरान वह मुंडन भी कराएंगे. दरअसल सम्राट चौधरी का अयोध्या में दो दिवसीय दौरा है. 3 जुलाई को वो अयोध्या के राम मंदिर में मुरेठा खोलेंगे. 


सम्राट चौधरी ने खाई थी ये कसम


बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने साल 2022 में कसम खाई थी कि नीतीश कुमार को सत्ता से हटाऊंगा, तभी मुरेठा खोलूंगा. उन्होंने नीतीश कुमार को ये चैंलेंज किया था, लेकिन सत्ता का खेल देखिए कि नीतीश कुमार उसी बीजेपी के साथ मिलकर आज भी सत्ता की कुर्सी पर बैठे हैं और उन्हें बेदखल करने वाला कोई दिख नहीं रहा है और सम्राट चौधरी अपनी पगड़ी खोलने के लिए भी तैयार हो गए हैं. 


सम्राट चौधरी के अयोध्या में पगड़ी खोलने को लेकर पटना की सड़कों पर उनके चाहने वालों ने पोस्टर तक लगा दिया है, जिसमें साफ लिखा है कि 3 जुलाई को अयोध्या में दर्शन कर प्रभू श्री राम के चरणों में मुरेठा खोलेंगे बिहार में लवकुश के वंशज सम्राट चौधरी. यानी अब सम्राट चोधरी की पगड़ी फाइनली हट जाएगी. इसे लेकर मीडिया और राजनीतिक गलियारों में कई तरह की बातें भी की जा रही हैं. 


कुर्मी जाति की भावनाएं हो रही आहत


कहा जा रहा है कि सम्राट चोधरी के इस तरह पगड़ी बांधे रहने से सीएम नीतीश कुमार की कुर्मी जाति के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं, इसलिए सम्राट चौधरी ने यह फैसला लिया है. अब तो नीतीश कुमार एनडीए के साथ आ गए और लोकसभा चुनाव भी बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा है और पूरी संभावना है कि विधानसभा चुनाव भी नीतीश कुमार एनडीए के साथ ही लड़ेंगे. ऐसे में सम्राट चौधरी को पगड़ी खोलना ही चाहिए.  


ये भी पढ़ेंः 'कांग्रेस-आरजेडी ने मुसलमानों के बच्चों को...', प्रशांत किशोर ने बता दिया क्यों बनी बीजेपी की सरकार?