Bihar News: 5 देश रत्न मार्ग आवास में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हुए शिफ्ट, कहा- घर मेरे लिए मायने नहीं रखता
Samrat Choudhary: सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं आज भी अपने माता-पिता के साथ एक छोटे से घर में रहता हूं. बिहार का विकास तेजी से हो यह मेरी प्राथमिकता है.
Deputy CM Samrat Choudhary: पटना का 5 देश रत्न मार्ग आवास पिछले एक हफ्ते से सुर्खियों में था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह बंगला खाली किया था. बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया कि कई कीमती चीजें तेजस्वी उखाड़ कर ले गए, जबकि तेजस्वी ने आरोपों को झूठा बताया. वहीं भवन निर्माण विभाग अब तक सूची जारी नहीं कर पाया है कि कोई सामान गायब हुआ भी है या नहीं. वहीं आज शनिवार को 5 देश रत्न मार्ग पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शिफ्ट हो गए और आज गृह प्रवेश है, जहां सीएम नीतीश कुमार, सांसद ललन सिंह, गिरिराज सिंह समेत एनडीए के कई दिग्गज मौजूद रहे.
सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर कसा तंज
वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि घर मेरे लिए मायने नहीं रखता. मैं आज भी अपने माता पिता के साथ एक छोटे से घर में रहता हूं. बिहार का विकास तेजी से हो यह मेरी प्राथमिकता है. आरजेडी उपाध्यक्ष तनवीर हसन के आरोपों पर कहा कि यह लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए इस तरह की बातें बोलते हैं. बांग्लादेश में सनातनियों पर अत्याचार हुआ. पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी घट गई, अफगानिस्तान में हिंदुओं की आबादी घटी. कांग्रेस आरजेडी इस पर क्यों नहीं कुछ बोलती है.
विजयदशमी के पावन अवसर पर सरकारी आवास "5 देश रत्न मार्ग, पटना" में धर्म ध्वजा बांध कर और पूजन-अर्चन करके शुभ गृह प्रवेश किया।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) October 12, 2024
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी, महामहिम राज्यपाल श्री @rajendraarlekar जी समेत सभी वरिष्ठ नेतागण उपस्थित होकर अनुगृहित किए। सभी का… pic.twitter.com/IH9xO1Ib7A
'जानबूझकर कराई जा रही ट्रेन दुर्घटनाएं'
वहीं मैसूर से दरभंगा आ रही बागमती एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर जानबूझकर ट्रेन दुर्घटनाएं कराई जा रही हैं. इसकी जांच होगी. नीतीश कुमार से बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की अखिलेश यादव की अपील पर कहा कि ललन सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह की आत्मा कराह रही है. जिस कांग्रेस के खिलाफ संघर्ष करके मुलायम ने अपनी पहचान बनाई उसी कांग्रेस की गोद में अखिलेश बैठे हुए हैं. बीजेपी जेडीयू का गठबंधन अटूट है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'हर वंदे भारत को हरी झंडी दिखा सकते हैं, रेलवे सेफ्टी नहीं कर सकते, सांसद मनोज झा का PM से सवाल