Samrat Choudhary Press Conference: पाटलिपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हुए हमले को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार (2 जून) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू यादव और आरजेडी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के गुंडों ने रामकृपाल यादव पर हमला किया है हिंसा के बल पर चुनाव जीतना दुर्भाग्यपूर्ण है.
उपमुख्यमंत्री का लालू यादव पर हमला
उपमुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि ऐसे लोग जो गुंडों के बल पर चुनाव जीतना चाहते हैं और इस मामले में जो भी लिप्त हैं, वो नप जाएंगे. लालू यादव 2005 के पहले वाला माहौल बनाना चाहते हैं. आज भी लालू प्रसाद नहीं बदले. लालू का मतलब गुंडागर्दी है. हमारे लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "हार की हताशा में आरजेडी के गुंडों ने पाटलिपुत्र में रामकृपाल यादव पर फायरिंग की. हमने इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है और उनमें से हर एक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
तिनेरी-मठिया गांव के पास हुआ था हमला
बता दें कि बीते शनिवार की शाम को बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव तिनेरी गांव से अपने काफिले के साथ लौट रहे थे. तभी पटना-गया-डोभी एनएच-22 पर तिनेरी-मठिया गांव के पास 20 से 25 लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. गया था. बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी, हालांकि रामकृपाल यादव बाल-बाल बच गए.
रामकृपाल के काफिले के साथ चल रहे एक युवक का सिर फोड़ दिया गया. वह बुरी तरह जख्मी हो गया, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सम्राट चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करके सरकार का रुख स्पष्ट कर दिया. उपमुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि इस मामले में जो भी लिप्त हैं वो बख्शे नहीं जाएंगे. इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है, जिसने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Education Department: 'अगर शिक्षकों को कुछ हुआ तो...', केके पाठक के फरमान पर फायर हो गए BJP विधायक