(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने कहा- विपक्ष सकारात्मक सोच के साथ सरकार का करे सहयोग
बैठक के बाद तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि एनडीए की सरकार अब नए तेवर के साथ काम करेगी. इस बार हमें जो बिहार में जनादेश मिला है वो विकास के नाम पर मिला है. हमलोग जो कहते हैं, वो करते हैं.
कटिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद तारकिशोर प्रसाद गुरुवार को पहली बार अपने गृह जिला कटिहार पहुंचे. अपने क्षेत्र पहुंचते ही उन्होंने कटिहार जिला प्रशासन के विकास भवन में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए सभी कार्यो का ससमय निष्पादन करना अनिवार्य बताया है.
बैठक के बाद तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि एनडीए की सरकार अब नए तेवर के साथ काम करेगी. इस बार हमें जो बिहार में जनादेश मिला है वो विकास के नाम पर मिला है. हमलोग जो कहते हैं, वो करते हैं. हमारी सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूती के साथ 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे अनुसार बिहार और पूरा देश को आत्मनिर्भर बनाना है. अधिकारी ससमय अपने संचिकाओं का निष्पादन करें. हमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना पार्ट-2 के रोड मैप पर काम करना है. उद्योग के अवसर को प्राथमिकता से प्राप्त किया जाएगा.
विपक्ष के यह कहना कि मौजूदा सरकार अस्थायी है के संबंध में उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी सोच को बदलना चाहिए. विपक्ष सकारात्मक सोच के अनुसार सरकार का साथ दे क्योंकि सरकार चलाने में विपक्ष की बड़ी भूमिका होती है.