Bihar Politics: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को तेजस्वी ने बताया 'घंटी वाले बाबा', BJP को कहा- 'टीका लगाने से...'
Tejashwi Yadav Statement on CM Yogi: दरभंगा मेडिकल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को तेजस्वी संबोधित कर रहे थे. कहा कि यूपी से लोग बिहार नौकरी लेने आ रहे हैं.
![Bihar Politics: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को तेजस्वी ने बताया 'घंटी वाले बाबा', BJP को कहा- 'टीका लगाने से...' Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav Attacked on UP CM Yogi Adityanath in Darbhanga Bihar Politics: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को तेजस्वी ने बताया 'घंटी वाले बाबा', BJP को कहा- 'टीका लगाने से...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/27/a6a3a057f57a9ae4be892ffe7cc809551701054870673169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार (26 नवंबर) को दरभंगा में नोनिया समाज महासम्मेलन (Nonia Samaj Mahasammelan) को संबोधित किया. दरभंगा मेडिकल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) पर जोरदार तंज कसा. उन्होंने नौकरी के मुद्दे पर यूपी के सीएम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब वहां के लोग बिहार आ रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम में आए लोगों से कहा, "लड़ाई, दंगा-फसाद नहीं, अब तो यूपी के लोग आते हैं तो कहते हैं कि वहां के मुख्यमंत्री बाबा हैं. उ खाली घंटी बजवा देंगे, लेकिन नौकरी लेने बिहार ही आना पड़ रहा है. घंटी बजाने से कवनो पेट भरे वाला है, इसलिए आप सब लोग अफवाहों पर मत रहिए."
टीका और भगवा का नाम लेकर बीजेपी पर निशाना
आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, "मंदिर-मस्जिद से पेट नहीं भरता है. ठीक है आस्था है, भगवान हैं, भगवान का आशीर्वाद चाहिए, लेकिन पूजा-पाठ दिखावे के लिए नहीं होना चाहिए. ये सब दिखावटी करते हैं. दिल में भगवान होना चाहिए. मन में भगवान होना चाहिए. असली श्रद्धा यहीं होती है. झूठ का टीका लगाकर, भगवा पहन लेने और हेहे होहो करने से नहीं होता है."
सबके लिए चलाई जा रही हैं योजनाएं: तेजस्वी यादव
बिहार में हुई जातीय गणना पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों की शुरू से यह मांग रही थी. हर जाति में लोग गरीब हैं और सबके लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं. तेजस्वी ने कहा कि जब वह विरोधी दल के नेता थे तो इसको लेकर प्रस्ताव रखा था. नीतीश कुमार ने बातों को सुना था. 84-85 प्रतिशत पिछड़ा और अतिपिछड़ा का आंकड़ा अब सामने आ गया है. जो भी डेटा मिला है उसके तहत जो पिछड़े हैं उन्हें मुख्य धारा में लाने की कोशिश की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले 'सोशल इंजीनियरिंग' की बिछी बिसात, JDU ने दिखाई ताकत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)