पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं. सीमांचल में वो दौरा कर रहे हैं. आज शुक्रवार को दौरे के पहले दिन उनके भाषण को सुनकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने हमला बोला. कहा कि उन्हें भाषण सुनकर हंसी आ रही थी. लग रहा था कि कोई कॉमेडी शो चल रहा है. तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मीडिया में यह बयान दिया.


तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को ही ट्वीट किया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो. पीएम मोदी ने क्या बोला था कि बिहार को स्पेशल स्टेटस देंगे, स्पेशल पैकेज देंगे और तीसरी बात जो उन्होंने कही थी कि स्पेशल अटेंशन देंगे लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं है. बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर, महंगाई पर या रोजगार पर कोई बात नहीं हो रही. हमने तो पहले ही कहा था कि माहौल गड़बड़ करने के लिए आएंगे और कहेंगे कि जंगलराज है.






यह भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Tour: जानिए उस मंदिर को जहां पूजा करेंगे अमित शाह, 120 साल पुराना इतिहास, पूरी होती है मनोकामना


'क्राइम में अव्वल है देश की राजधानी दिल्ली'


तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह जहां दिल्ली में बैठते हैं वो क्राइम में अव्वल नंबर पर आता है. कहा- "आप ही के विभाग से आंकड़ा निकाला गया है. क्राइम बिहार से अधिक है. आप जहां बैठते हैं, सोते हैं देश की राजधानी वो सुरक्षित नहीं है और बिहार में आकर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. क्या कहे थे कि बिहार को नंबर वन राज्य बना देंगे. कितने साल से बीजेपी की सरकार बिहार में थी? बिहार में तो डबल इंजन की सरकार थी फिर बिहार को नंबर वन क्यों नहीं बनाया? भेदभाव किया जा रहा है. शिक्षा विभाग में पैसे नहीं दिए जा रहे. ग्रामीण सड़कों के लिए पैसा नहीं दिया जा रहा है. सारा आंकड़ा लेकर हमलोग बैठे हैं. हमको तो हंसी आ रही थी. भाषण देखकर लगा कि भाई सच में कॉमेडी शो चल रहा है."


यह भी पढ़ें- Jehanabad News: इनकम टैक्स विभाग के क्लर्क ने दी जान, पुलिस को मिला सुसाइट नोट, लिखी थी चौंकाने वाली बात