पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पिता बन गए हैं. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार में लक्ष्मी आने पर खुशियां हैं. यह खुशी आरजेडी के विधायकों में भी दिख रही है. वहीं घर में बेटी आने पर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि नवरात्रि के मौके पर देवी का आगमन हुआ है. 


तेज प्रताप यादव ने विधायकों को लड्डू खिलाकर और खुद लड्डू खाकर खुशी जाहिर की. कहा कि जल्द बहुत बड़ी पार्टी होगी. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली जाऊंगा देखने के लिए कि मेरी भतीजी कैसी है. मैं बड़ा पापा बन गया हूं और यह काफी खुशी की बात है.


तेजस्वी ने इस अंदाज में जताई खुशी


पिता बनने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुद इसकी सूचना भी दी. सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर अपनी नवजात बेटी के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी दी. तेजस्वी ने लिखा- "भगवान ने प्रसन्न होकर बेटी के रूप में उपहार भेजा है."



तेजस्वी की बहन ने भी जताई खुशी


राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता की बहन रोहिणी आचार्य ने भी ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि भगवान ने खुशी का ऐसा तोहफा दिया है कि मेरे घर भी अब खुशी की किलकारियां गूंजेगी. बता दें कि तेजस्वी नौ भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. तेजस्वी यादव ने नौ दिसंबर, 2021 को अपने लंबे समय की दोस्त रहीं राजश्री यादव से शादी की थी. 


सीएम केजरीवाल ने दी बधाई


तेजस्वी यादव के घर बेटी के जन्म लेने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बधाई दी. उन्होंने लिखा- "पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी. बिटिया रानी को खूब सारा दुलार एवं आशीर्वाद. ईश्वर आपके परिवार को सदा खुश रखें."


यह भी पढ़ें- Bihar: पटना में गूंजा राहुल की सदस्यता जाने का मामला, महागठबंधन के विधायकों ने काला बिल्ला लगाकर किया मार्च