एबीपी न्यूज से बिहार के डिप्टी सीएम बोले- राज्य में मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
एबीपी न्यूज से बात करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि संगठन मंत्री से मुलाकात के दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा हुई है. बिहार की जनता को फ्री वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है.
![एबीपी न्यूज से बिहार के डिप्टी सीएम बोले- राज्य में मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन Bihar Deputy CM to from ABP News - Corona vaccine will be free in the state ann एबीपी न्यूज से बिहार के डिप्टी सीएम बोले- राज्य में मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/24204019/images-2020-12-24T150901.756_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने गुरुवार को संगठन मंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की. बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद दोनों नेता दिल्ली पहुंचे हैं, जहां आज उन्होंने पार्टी कार्यालय में संगठन मंत्री से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बिहार में लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन लगाने के संबंध में जानकरी दी.
बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि संगठन मंत्री से मुलाकात के दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा हुई है. बिहार की जनता को फ्री वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें निर्देश दिया है कि सरकार और संगठन के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए बिहार के विकास के लिए काम करें. ऐसे में अब वे इस ओर काम करेंगे.
बता दें कि बिहार के दोनों डिप्टी सीएम इन दिनों दिल्ली में हैं. कल दोनों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी. साथ ही वे गृह मंत्री अमित शाह, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पियूष गोयल से मिल चुके हैं.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने सरकार बनने पर बिहारवासियों को फ्री कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने का वादा किया था. ऐसे में चुनाव में जीत के बाद अब वादा पूरा करने का वक़्त आ गया है. बता दें कि कैबिनेट बैठक में भी राज्यवासियों को मुफ्त वैक्सीन लगाने के प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है. ऐसे में अब बस वैक्सीनेशन का इंतजार है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: RJD के युवा नेता की गोली मारकर हत्या, नाराज लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा बिहार: ऑड-ईवन के पैटर्न पर छात्रों को स्कूल बुलाने की तैयारी, शिक्षा विभाग ने जारी किया गाइडलाइन![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)