Bihar News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को दरभंगा में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान एक लड़की उनसे नौकरी मांगने के लिए पहुंची. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनाइएगा तब सब लोगों का काम होगा. इस पूरे मामले पर राजनीति भी होने लगी है.


आरजेडी नेता कह रहे हैं कि युवाओं को तेजस्वी यादव पर भरोसा है. वहीं बीजेपी का कहना है कि आरजेडी का कल्चर लोगों को पलायन करने का मंत्र देता है. 


‘भ्रष्टाचार को बढ़ाने का खेल खेलने में लगा रहे’
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि आरजेडी का कल्चर लोगों को पलायन करने का मंत्र देता है. रोजगार छीनने का और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का यही इनका विज़न और सोच है. जो व्यक्ति अपने रोजगार के लिए सामाजिक सौहार्द को बिगाड़े, समाज के ताना-बाना को तोड़े,नौजवानों को पलायन के लिए विवश करें, अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ाने का खेल खेलने में लगा रहे, वह रोजगार की बात करता है लोगों को विश्वास नहीं होता है. 


‘निवेशक नहीं आ पाते आरजेडी के भय के कारण’
उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने आगे कहा कि क्या एक भी लक्षण इनका रोजगार प्रकट करने का है?  किस तरह के यहां की इंडस्ट्रीज, उद्योग धंधे किसके रीजन में बंद हुए. पहले बताएं कि नए उद्योग धंधे लगाने के लिए उनके पास क्या सोच है. मौका तो मिला था दो-दो बार डिप्टी सीएम का क्या स्वरूप बनाएं, वर्तमान से भविष्य बेहतर बनाना है तो ऐसे लोगों से बिहार को मुक्ति लेना होगा.


बिहार की जनता संकल्प ले चुकी है कि जब तक आरजेडी का कलचर आरजेडी के स्वभाव के लोग रहेंगे बिहार में रोजगार का अवसर नहीं बढेगा, निवेशक नहीं आ पाता है सिर्फ आरजेडी के भय के कारण.


‘तेजस्वी आएंगे तो काम करके दिखाएंगे’
वहीं आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी से युवा हर जगह ये सवाल कर रहे हैं. युवाओं को विश्वास है,भरोसा है तेजस्वी यादव पर. क्योंकि तेजस्वी जब डिप्टी सीएम थे सरकार में आए थे तो नौकरी की रोजगार की भरमार कर दी थी. लेकिन एनडीए की सरकार में तो गोलियों की बौछार है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी जब सरकार में थे तो नौकरी की भर्ती होती थी यही फर्क है. इसलिए युवाओं को, नौजवानों को किसानों को, मजदूरों को,गरीबों को पूरा भरोसा है कि तेजस्वी आएंगे तो काम करके दिखाएंगे. जो वादा किया है वो पूरा करेंगे.


‘तेजस्वी पर लोगों को भरोसा है’
मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि माई बहिन मान योजना के तहत ढाई हजार रुपये माताओं-बहनों को देंगे. जिसको लेकर माताओं-बहनों में एक अलग उत्साह है. वहीं आरजेडी नेता से जब पूछा गया कि जदयू द्वारा यह कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव मानते हैं कि सीएम बनकर ही नौकरी दिया जाता है फिर वह क्रेडिट क्यों ले रहे हैं कि हम डिप्टी सीएम थे तो नौकरी दे रहे थे.


इस पर उन्होंने कहा कि जदयू ये बात तो मानती है ना कि नौकरी और रोजगार की बात तेजस्वी के सामने ही लोग कर रहे हैं इसलिए मानते हैं कि यही देंगे, उनके पास रोजगार और नौकरी के लिए कोई मांग नहीं कर रहा है. तेजस्वी पर लोगों को भरोसा है इसलिए ही उनसे नौकरी मांग रहे हैं.


यह भी पढ़ें: CM नीतीश की चौथे चरण की प्रगति यात्रा का शेड्यूल जारी, 11 दिन में 7 जिलों का करेंगे दौरा