Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ( Vijay Kumar Sinha) ने शनिवार को पटना में एएनआई से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और आरजेडी के लोग सरकार बदलने की बात करते हैं, लेकिन किसे लाने की बात करते हैं, वही जगंलराज, अराजकता, हत्या, रेप और लूट का माहौल बनाने वाले की. बिहार में गुंडाराज खत्म करने की जरूरत है. रूप बदलकर गुंडे लोग अपनी परिवारवाद और वंशवाद की जमीनदारी चलाना चाहते हैं. 


'बिहार को इन सबसे मुक्ति चाहिए'


डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि करप्शन, कास्ट और क्राइम बिहार के लिए अभिशाप बन गया है. बिहार को इन सबसे मुक्ति चाहिए. सत्ता नहीं बिहार चाहिए, बिहार का स्वाभिमान चाहिए. स्वाभिमान के लिए हर बिहारी को खड़ा होकर अच्छे लोगों की जमात के साथ पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करना चाहिए.




अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आरजेडी के माई-बहिन महासम्मेलन के आयोजन को लेकर जब डिप्टी सीएम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये छलिये लोग हैं फॉड लोगों की जमात भिन्न-भिन्न प्रकार के रूप धरकर आती है. बिहार उसमें नहीं फंसेगा. उन्होंने कहा कि सत्ता नहीं सुशासन चाहिए. बिहार के सम्मान और विरासत को बढ़ाने की जरूरत है. बिहार के अंदर सबसे बड़ी बीमारी मिटाने के लिए मिलकर सबको लड़ने की जरूरत है. करप्शन, कास्ट और क्राइम बिहार में जब तक खत्म नहीं होगा बिहार अपने सम्मान और स्वाभिमान को प्राप्त नहीं कर पाएगा. 


‘आरजेडी-कांग्रेस का कल्चर कभी नहीं बदल सकता’
वहीं जब विजय कुमार सिन्हा से पूछा गया कि आरजेडी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. इसपर उन्होंने कहा कि वो स्वभाव, नेचर, सिग्नेचर बदलता है क्या? आरजेडी और कांग्रेस का कल्चर कभी नहीं बदल सकता है. रंगे सिहार की तरह वो सत्ता में आने पर अपना स्वभाव दिखा देगा.



यह भी पढ़ें: कर्नाटक में बिहार के छात्रों के साथ मारपीट पर JDU ने तेजस्वी यादव को घेरा, RJD ने किया पलटवार