'धिक्कार हैं भारत की भूमि पर ऐसे...', राहुल, तेजस्वी, ममता और केजरीवाल पर क्या बोल गए विजय सिन्हा?
Vijay Kumar Sinha: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कानून व्यवस्था में जिन लोगों की लापरवाही और निष्क्रियता सामने आई है, उन लोगों पर सीएम समीक्षा कर रहे हैं और इसका रिजल्ट बहुत जल्द आएगा.
Vijay Kumar Sinha Offered Prayers Vishnupad Temple: गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में शनिवार (24 अगस्त) को पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने विष्णुपद मंदिर के गृभगृह में विशेष पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद मीडिया को बताया कि बिहार को विकसित बिहार बनाने में और सभी बिहारी का मान सम्मान बढ़ाने में भगवान विष्णु की कृपा बनी रहे, इसके लिए पूजा अर्चना की है. बोधगया और गया के विष्णुपद मंदिर को कॉरिडोर का निर्माण से पर्यटन के दृष्टिकोण से अव्वल बनाने का संकल्प लिया है.
तेजस्वी यादव के आरोप पर क्या बोले?
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जरिए सीएम के लोग पैसा लेकर बिहार में पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर करवा रहे है काे ट्वीट पर उन्होंने कहा कि कभी दिल्ली, कभी पटना तो कभी सिंगापुर में बैठकर ट्वीट करते हैं, तो ट्वीट करने से सरकार नहीं चलती है. एक संवैधानिक पद का मर्यादा भी नहीं बचती है. आप संवैधानिक पद पर बैठे हैं और जो चढ़ावा लेता है और इस तरह से ट्रांसफर में संलिप्त है तो प्रमाण के साथ सरकार को उपलब्ध कराए.
उन्होंने कहा कि सरकार इसे गंभीरता से लेगी, लेकिन झूठा भ्रम का वातावरण फैलाने और आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा. कानून व्यवस्था में जिन लोगों की लापरवाही और निष्क्रियता सामने आई है. उन लोगों पर सीएम समीक्षा कर रहे है और इसका रिजल्ट बहुत जल्द आएगा. तेजस्वी यादव तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.
तेजस्वी से लेकर केजरीवाल तक पर बरसे विजय सिन्हा
बांग्लादेश में हिंदुओं मां बहनों की चीत्कार तेजस्वी यादव को सुनाई नहीं पड़ी. बांग्लादेश के अंदर आग लगाई जा रही थी. दुकानें लूटीं जा रही थीं, मगर यह दिखाई नहीं पड़ा. यह सब राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी और केजरीवाल जैसे लोगों को धिक्कार है. भारत की भूमि पर ऐसे लोगों को जन्म लेने का जो सनातन के संस्कार और संस्कृति पर शर्म महसूस करता हो और तुष्टिकरण की राजनीति में सच से आंखे बंद कर लेता है, ऐसे लोग कभी भी सामाजिक प्राणी नहीं हो सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण की सभी बाधाएं जल्द होंगी दूर, सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश