Vijay Sinha News: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने संभल में हुई घटना पर सेमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस दौरान तेजस्वी यादव के बयान पर भी निशाना साधा और उनके उस बयान को भी गलत ठहराया, जिसमें उन्होंने यूपी पुलिस की कार्यशेली पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि जो पुलिस गुंडाराज माफिया राज को खत्म करता है, उसे गुंडा कहकर ये संवैधानिक पद को कलंकित कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव पर क्या बोले विजय सिन्हा?
संभल की घटना को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार ने कहा, "तेजस्वी यादव गुंडों को पालने वाले लोग हैं। ये गुंडाराज माफिया राज लाने वाले लोग हैं और जो पुलिस गुंडाराज माफिया राज को खत्म करता है उसे गुंडा कहकर ये संवैधानिक पद को कलंकित कर रहे हैं ऐसे बयान संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति कतई नहीं दे सकता है. तेजस्वी यादव जी आपके पिताजी भी गुंडाराज जंगल राज लाने वाले लोग थे. आप उनसे भी 2 कदम आगे निकल गए हैं."
संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान क्या हुआ?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान स्थानीय लोगों ने सर्वे टीम पर पथराव कर दिया. पुलिस ने जब लोगों को रोकने की कोशिश की तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने हवा में फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की, इस दौरान दूसरी तरफ से भी फायरिंग की गई. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और फिर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ेंः Bihar Loot: बिहार में जीटी रोड पर 25 लाख के लहसुन की लूट, ट्रक साथ लेकर आए थे लुटेरे