Vijay Sinha Action On Sand Mafia: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha) ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शनिवार को बालू घाटों का हेलीकॉप्टर से निरीक्षण किया गया. इस दौरान अवैध बालू खनन और माफिया के खिलाफ डोरीगंज छपरा में सर्जिकल स्ट्राइक किया गया. 3000 ट्रक 15 लाख सीएफटी बालू जब्त किया गया है. अवैध बालू खनन मामले में पांच लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं.
ब्रॉडसन से बकाया राशि वसूलने की तैयारी
विजय सिन्हा ने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए यह काम किया गया है. थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय होगी, जिनके क्षेत्र में अवैध खनन होगा. खनन विभाग पर ब्रॉडसन कंपनी के जरिए काफी बकाया रखा गया है. बकाया राशि को वसूलने के लिए तैयारी की जा रही है. जल्द ही वसूली के लिए काम शुरू होगा. खनन विभाग की कार्रवाई से कंपनी नहीं बचेगी.
विभाग की कड़ाई के बाद ट्रक में 90% ओवरलोडिंग बंद किया गया है. खनन विभाग लोगों से अपील करता है कि वह सूचना देकर सरकार का सहयोग करें. सूचना देने वाले लोगों को सरकार इनाम दे रही है. पटना, भोजपुर में अवैध बालू खनन के कार्य करने वालो को चिह्नित किया गया है. लापरवाही करने वाले पदाधिकारी भी चिह्नित किए गए. पीला बालू घाट राज्य में 463 है. उजला बालू घाट 523 है, जिसमें 193 संचालित हैं.
'अवैध खनन गाड़ी की चेकिंग थाना प्रभारी ही करेंगे'
बालू खनन रोकना थाना प्रभारी की जिम्मेवारी होगी. बिहार के डीजीपी को निर्देशित किया गया है. सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएं. अवैध खनन की गाड़ी का थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी ही चेकिंग करेंगे. पुलिस गाड़ियों से अवैध वसूली को रोकने के लिए ऐसा किया गया है. बता दें कि बीते दिनों हीविजय सिन्हा नेआदेश जारी कहा था कि अवैध बालू ट्रक की जांच अब पुलिस नहीं करेंगी. बड़े अधिकारियों की देख रेख में ये काम होगा. पुलिसिया राज नहीं चलेगा, इसे हर हाल में खत्म करना है.
ये भी पढ़ेंः Bihar ByPoll Result: 'बिहार उपचुनाव रिजल्ट 2025 का ट्रेलर...,' विजय सिन्हा ने बता दिया कौन बनेगा अगला सीएम?