Exclusive: 'नीतीश कुमार ही अटल बिहारी वाजपेयी के सच्चे सहयोगी...', विवाद के बाद विजय सिन्हा ने दी सफाई
Vijay Sinha: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे भी एनडीए की सरकार बनेगी. अटल बिहारी वाजपेयी के नीतीश कुमार ही सच्चे सहयोगी हैं.
Deputy CM Vijay Sinha: बीजेपी दफ्तर में अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण देते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा था कि मिशन अभी अधूरा है, जब बिहार में बीजेपी की अपनी सरकार होगी तब ही अटल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस बयान के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई और चर्चा ये होने लगी कि जेडीयू बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है. बिहार में विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया और सीएम नीतीश पर निशाना साधा. वहीं विवाद बढ़ता देख डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अब बुधवार को इस पर सफाई दी है.
विजय सिन्हा ने सफाई में क्या कहा?
एबीपी न्यूज से Exclusive बातचीत में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर आरजेडी ने पेश किया. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के सच्चे सहयोगी तो नीतीश कुमार ही हैं, जो लोग जेडीयू और बीजेपी के बीच में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं वो कभी कामयाब नहीं होंगे. जंगलराज वालों को दोबारा अवसर नहीं मिलेगा. 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा.
एक सवाल के जवाब में विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम पद को सुशोभित भी कर रहे हैं. NDA एकजुट है. नीतीश के नेतृत्व में सुशासन स्थापित हो रहा है. आरजेडी कंफ्यूजन फैला रही है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी कहते थे कि बिहार में जब अपनी सरकार होगी तब ही जंगलराज से छुटकारा जनता को मिलेगा और इसके लिए उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सबसे करीबी सहयोगी को बिहार में सुशासन स्थापित करने के लिए भेजा था".
'2005 में सुशासन का राज स्थापित हुआ'
2005 में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने और सुशासन का राज स्थापित हुआ. यही बात मैं कह रहा था. चोर दरवाजे से सत्ता में आकर मलाई खाने की लोलुपता आरजेडी की बढ़ रही है. इसलिए तरह-तरह के भ्रम फैला रही है. जबकि नीतीश विधानसभा में कह चुके हैं कि आरजेडी के लोग सुधरेंगे नहीं. विजय सिन्हा ने कहा कि जो लोग जेडीयू और बीजेपी के बीच में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, वो कभी कामयाब नहीं होंगे.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'CMO बीजेपी चला रही', तेजस्वी यादव के तंज पर BJP का आया करारा जवाब