Deputy CM Vijay Sinha Statement: बंगाल में परीक्षा देने गए बिहारी छात्रों की हुई पिटाई के मामले को लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई है. बिहार पुलिस ने भी इस पर संज्ञान लिया है. घटना को लेकर लालू यादव ने भी ममता बनर्जी से बात की थी. हालांकि बीजेपी के कई नेताओं ने इंडिया गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा है. मामले को लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने शुक्रवार (27 सितंबर) को कहा कि ये दुखद घटना है. इंडिया गठबंधन जो संविधान लेकर लोकसभा चुनाव में घूम रहा था, उसको तार-तार किया गया है.
इंडिया गठबंधन पर क्या बोले विजय सिन्हा?
विजय सिन्हा ने कहा कि इंडिया गठबंधन वाले समाज में अराजकता फैला रहे हैं. यह लोग संविधान को खतरे में डाल रहे हैं. जो भी भारत की धरती पर जन्म लिया है. वह किसी भी राज्य में परीक्षा दे सकता है. नौकरी कर सकता है. रह सकता है. घटना पर बंगाल सरकार मौन है. कांग्रेस भी इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा देती है. महाराष्ट्र में जब कांग्रेस सरकार रहती है तो बिहारी पिटाता है. जब महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार रहती है तो कोई बिहारी नहीं पिटता है.
बंगाल घटना से यह लग रहा है कि इंडिया गठबंधन वाले देश को कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन कर नहीं पाएंगे. छात्र बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग कर रहे हैं. बाहरी छात्रों को परीक्षा देने नहीं दिया जाए यह मांग कर रहे हैं. डिप्टी सीएम बोले कि बिहार जनतंत्र की जननी की भूमि है. बिहारी का हम लोग सम्मान करते हैं, लेकिन संविधान का भी उतना ही सम्मान करते हैं. संविधान में जो नियम कानून है उसी के तहत हम लोग चलेंगे. इसका पालन सबको करना होगा.
लालू-राबड़ी के शासनकाल में बना था पुल- विजय सिन्हा
जब उनसे पूछा गया कि भागलपुर में पुल गिरा है. पथ निर्माण विभाग डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास है. इस पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ X पर पोस्ट कर सवाल उठाते हैं. वो क्यों नहीं घटनास्थल पर गए? ये पुल ग्रामीण कार्य विभाग के जरिए तेजस्वी के माता पिता लालू-राबड़ी के शासनकाल में बना था. 20 साल पहले बना था. आरडब्ल्यूडी से कनवर्ट होकर लोक निर्माण विभाग में आया. गंगा में बाढ़ की बहाव की वजह से पुल गिरा. जांच कराएंगे.
ये भी पढ़ें: 'पहले बाप ने गाली दी, अब बेटा दे रहा', लालू-तेजस्वी पर जीतन राम मांझी फायर, जानिए अब क्या कहा