पटना: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से देश भर में लोग परेशान हैं. महंगाई की मार से जनता त्रस्त है. लेकिन बिहार की उपमुख्यमंत्री और रेणु देवी महंगाई को मुद्दा नहीं समझती हैं. उनका स्पष्ट कहना है कि महंगाई कोई मुद्दा ही नहीं है. दरअसल, शुक्रवार को जब पत्रकारों ने डिप्टी सीएम रेणु देवी से पूछा कि विपक्ष सदन में महंगाई के मुद्दे पर हमला करेगी तो उनका क्या जवाब होगा तो उन्होंने कहा कि महंगाई कोई मुद्दा नहीं है.


सरकार कर रही बहुत अच्छा काम


उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कहा कि कोई महंगाई नहीं है. पेट्रोल-डीजल बाहर से आता है. ऐसे में बाहर रेट बढ़ेगा तो यहां भी बढ़ेगा ही. यहां की चीज़ तो पेट्रोल डीजल है नहीं, तो कैसे महंगाई कह सकते हैं. कच्चा तेल तो बाहर से आ रहा है. अब विपक्ष को महंगाई दिखाई पड़ रहा तो क्या किया जा सकता है. इसमें चिंता की बात नहीं है. सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है.


जनता को महंगाई की पड़ जाती है आदत


केवल रेणु देवी ही नहीं बीजेपी नेता और बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद को भी महंगाई मुद्दा नहीं लगता. उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आम जनता गाड़ी से नहीं बस से चलती है. ऐसे में महंगाई से आम जनता नहीं नेता परेशान हैं. उन्होंने कहा कि आम जनता पर आंशिक तौर पर इसका असर परता है और जनता को धीरे-धीरे इसकी आदत हो जाती है.


वहीं, बीजेपी के एक और विधायक हरि भूषण ठाकुर ने महंगाई को लेकर कहा कि ये सब मानसिक बीमारी है. पेट्रोल डीजल अपने देश में नहीं होता है. हम एक महामारी से गुज़र रहे हैं, इसलिए इसपर शेष टैक्स लगया गया है. उन्होंने कहा कि साल 2012-13 के मुकाबले अभी भी पेट्रोल डीजल की कीमतें उतनी नहीं बढ़ी है. आज सात साल बाद 90 रुपए तेल है.


यह भी पढ़ें - 


तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- बंगाल की खाड़ी में डूब मरी हैं उनकी अंतरात्मा

BSEB Matric Exam: सोशल साइंस के प्रथम पाली की परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने पर लिया गया फैसला